कांग्रेस के Ex MLA मेवाराम जैन कांग्रेस की सदस्यता से निलंबित, अश्लीलता को लेकर आई थी CD!

674

कांग्रेस के Ex MLA मेवाराम जैन कांग्रेस की सदस्यता से निलंबित,अश्लीलता को लेकर आई थी CD!

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को बाड़मेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की अश्लीलता को लेकर सोशल मीडिया में आई सीडी के कारण उन्हें कांग्रेस की सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

डोटासरा ने इस संबंध में उन्होंने निलंबन के आदेश जारी करते हुए एक्स ट्वीट पर भी इसे जारी किया है।

इस मामले में बीजेपी ने कहा कि
महिला सम्मान का ढोंग करने वाली कांग्रेस अपने इस गैंगरेप के आरोपी पूर्व विधायक को पिछले 2 सालों से बचाती रही, इस तथाकथित रक्षक के रूप में भक्षक पर मुकदमा दर्ज करने के बजाय, उल्टा पीड़िता को ही पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है।

राजस्थान में भाजपा सरकार आते ही ऐसे दुराचारियों पर चुन-चुन कर कार्रवाई की जा रही है। अब महिला सम्मान और सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता अक्षम्य होगा।