Ex MP and MLA’s Joins BJP: पूर्व सांसद,2 पूर्व MLA सहित कांग्रेस के 32 जनपद सदस्य, पार्षद एवं सरपंचों ने बीजेपी का दामन थामा

773

Ex MP and MLA’s Joins BJP: पूर्व सांसद,2 पूर्व MLA सहित कांग्रेस के 32 जनपद सदस्य, पार्षद एवं सरपंचों ने बीजेपी का दामन थामा

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित समारोह में पूर्व सांसद,2 पूर्व MLA सहित कांग्रेस के 32 जनपद सदस्य, पार्षद एवं सरपंचों ने बीजेपी का दामन थामा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को बसपा के राष्ट्रीय स्टार प्रचारक व भिण्ड के पूर्व सांसद श्री रामलखन सिंह, कांग्रेस के पाटन से पूर्व विधायक पं. श्री नीलेश अवस्थी, खरगापुर के पूर्व विधायक श्री अजय यादव, मध्यप्रदेश लीगल सेल कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख संगठन प्रभारी व अधिवक्ता श्री सत्येन्द्र ज्योतिषी, पाटन पूर्व जनपद अध्यक्ष पं. शैलेष अवस्थी, पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष श्री बृजभान सिंह यादव, मध्यप्रदेश लीगल सेल कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव अधिवक्ता श्री विकास मिश्रा, अधिवक्ता श्री सौरभ व्यास, अधिवक्ता श्री अक्षय गौतम, जिला युवा कांग्रेस के महासचिव श्री चंद्र प्रकाश शर्मा, कांग्रेस के जनपद सदस्य, पार्षद एवं सरपंच सहित 32 से अधिक जनप्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।

 

*समाज सेवा में हमारी भूमिका महत्पूर्ण है : डॉ. मोहन यादव*

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का परिवार निरंतर बढ़ रहा है। आपका परिवार में स्वागत है। पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर आप सभी पार्टी में शामिल हुए हैं। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने-अपने क्षेत्रों में काम करेंगे। भाजपा सबके मान-सम्मान और स्वाभिमान का पूरा सम्मान करती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि समाज की सेवा में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। आपके क्षेत्र के विकास के लिए जो भी सुझाव देंगे, वह किये जायेंगे।

IMG 20240328 WA0046

*प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ रहा है : श्री विष्णुदत्त शर्मा*

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के प्रति हर व्यक्ति का विश्वास बढ़ा है। विभिन्न समाज के गणमान्यजन बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य करने के लिए आप सभी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है। आप सभी इस परिवार के अभिन्न सदस्य बनकर हम सभी के साथ काम करेंगे। यह अभियान देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने और मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए है।

 

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, पूर्व मंत्री व विधायक श्री संजय पाठक, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विनोद गोटिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल एवं पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक सहित पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।