Exam Date Changed: 7 जून की परीक्षा बीयू लेगा अब 4 जुलाई को

328

 Exam Date Changed: 7 जून की परीक्षा बीयू लेगा अब 4 जुलाई को

 

भोपाल: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की बीटेक चतुर्थ सेमेस्टर (आॅल ब्रांच) और बीटेक सातवां सेमेस्टर नियमित विशेष प्रकरण और एटीकेटी की परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया गया है। इसके तहत बीटेक चतुर्थ और सातवें सेमेस्टर की 7 जून को होने वाली परीक्षा अब 4 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा शेष प्रश्नपत्रों की परीक्षा पूर्व निर्धारित तारीख, समय और परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बीयू की आॅफिशियल वेबसाइट पर उक्त तारीखों पर होने वाले विषयों के नाम दिए गए हैं।