Exam Not Affected : 5वीं और 8वीं की परीक्षा 3 अप्रैल को ही होगी, असमंजस दूर किया!

महावीर जयंती की छुट्टी 3 अप्रैल को, पर इससे परीक्षा प्रभावित नहीं!

739

Exam Not Affected : 5वीं और 8वीं की परीक्षा 3 अप्रैल को ही होगी, असमंजस दूर किया!

Bhopal : महावीर जयंती की 3 अप्रैल को छुट्टी की घोषणा के बावजूद 5वीं और 8वीं परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। 5वीं, 8वीं की परीक्षा 3 अप्रैल को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगी।

भोपाल राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश के अनुसार बोर्ड पैटर्न पर आधारित कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा 25 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। लेकिन, इन सबके बीच महावीर जयंती की छुट्टी को लेकर असमंजस के हालात पैदा हो गए है। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के मुताबिक, 3 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जो कि पहले 4 अप्रैल को निर्धारित था।

5वीं, 8वीं परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 5वीं, 8वीं की परीक्षा 3 अप्रैल को ही आयोजित की जाएगी। पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही परीक्षाएं होंगी। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने इसके आदेश भी जारी कर दिए है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, राज्य शासन ने महावीर जयंती के अवकाश में बदलाव किया था। महावीर जयंती का शासकीय अवकाश 4 अप्रैल के बजाय 3 अप्रैल को किया गया। लेकिन अब राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने इसके आदेश जारी कर बताया कि, 3 अप्रैल को ही 5वीं-8वीं कक्षा का गणित का पेपर होगा।