Exam Time Changed : 9वीं व 11वीं के 3 और 5 अप्रैल के पेपर अब 2 बजे से होंगे!

डीपीआई का संशोधित टाइम टेबल वेबसाइट पर जारी किया 

621

Exam Time Changed : 9वीं व 11वीं के 3 और 5 अप्रैल के पेपर अब 2 बजे से होंगे!

Indore : 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के टाइम टेबल में कुछ बदलाव किया गया है। इन परीक्षाओं में 3 और 5 अप्रैल को होने वाले पेपर अब नए समय पर होंगे। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने संशोधित टाइम टेबल वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया।

लोक शिक्षण संचालनालय से मिली जानकारी अनुसार 3 और 5 अप्रैल को 12वीं की बोर्ड परीक्षा होने और 3 अप्रैल को ही 5वी और 8 वीं की परीक्षा होने के कारण 9 वीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल में दोबारा संशोधन किया गया है।

3 अप्रैल को 9 वीं का विज्ञान और 11 वीं का हिंदी विषय का पेपर जो सुबह 9 बजे से होना था वह अब दोपहर 2 बजे से होगा। वहीं 5 अप्रैल को 9वीं का मराठी/ मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए पेंटिंग, गायन, वादन, तबला, पखवाज अथवा कंप्यूटर और 11 वीं का अंग्रेजी का पेपर जो सुबह 9 बजे से होना था वह दोपहर 2 बजे से होगा। 12 अप्रैल को 11 वीं मनोविज्ञान विषय का पेपर अब 17 अप्रैल को सुबह 9 बजे से होगा।

प्रोजेक्ट वर्क 25 तक करना होगा

लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार, दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं और प्रोजेक्ट का मूल्यांकन कार्य 25 मार्च तक पूरा करवाना होगा। इसी तारीख के बीच प्राचार्यों को अपनी सुविधा अनुसार प्रायोगिक परीक्षा और प्रोजेक्ट पूरा करना होगा। 9वीं में प्रायोगिक विषयों में 75 अंक का पेपर और प्रैक्टिकल 25 अंक होगा, बाकी विषय 80 अंक का पेपर व प्रोजेक्ट कार्य 20 अंक का होगा। इसी तरह 11वीं में प्रायोगिक विषय 70 अंक का पेपर और 30 अंक का प्रैक्टिकल होगा। सामान्य विषयों में 80 अंक का लिखित और 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क होगा।