Examination Controller Suspended: छत्रसाल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पुष्पेंद्र पटैरिया निलंबित

700

Examination Controller Suspended: छत्रसाल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पुष्पेंद्र पटैरिया निलंबित

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर महाराजा छ्त्रशाल युनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पुष्पेंद्र पटैरिया (फल्लू पटैरिया) को शासन ने गम्भीर अनियमितताओं के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। बात दें कि वह पूर्व में भी कुल सचिव पद पर रहते हुये फर्जी PHD मामले मे सस्पेंड हो चुके हैं।

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के परीक्षा नियंत्रक पुष्पेंद्र पटेरिया को काम में लापरवाही के चलते उनके पद से निलंबित कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2022 12 20 at 9.09.17 PM

ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व भी रजिस्टार पद पर पीएचडी की फर्जी डिग्री के एक मामले में पुष्पेंद्र पटेरिया को निलंबित किया जा चुका है।

उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरेंद्र सिंह भलावी के आदेश में पुष्पेंद्र पटेरिया को महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पद से निलंबित करते हुए बताया कि उन्हे परीक्षा कराने में लापरवाही, रिजल्ट देर से घोषित करने, अकादमिक कैलेंडर का पालन न किए जाने सहित अनेक प्रकार की शिकायतें कुलसचिव द्वारा प्राप्त हुई थी जिसकी जांच क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग सागर से करवाई गई जो प्रथम दृष्टया सही पाई गई। इस आधार पर पीके पटैरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मूल रूप से सहायक प्राध्यापक पुष्पेंद्र पटेरिया निलंबन अवधि में शासकीय पीजी महाविद्यालय पन्ना में अटैच रहेंगे।