BSc नर्सिंग,MSc, PBBSc और GNM के छात्रों की रुकी परीक्षाएँ अगस्त माह तक,1 लाख छात्र होंगे लाभान्वित

Dy CM राजेंद्र शुक्ल ने परीक्षा कैलेंडर की समीक्षा कर शीघ्र आयोजन के दिये निर्देश

239

BSc नर्सिंग,MSc, PBBSc और GNM के छात्रों की रुकी परीक्षाएँ अगस्त माह तक,1 लाख छात्र होंगे लाभान्वित

भोपाल:उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय वल्लभ भवन में नर्सिंग कोर्स में वर्ष 2019-20 से वर्ष 2022-23 के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के संचालन कैलेंडर की वृहद् समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने निर्देश दिये कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र परीक्षाओं का आयोजन कर परिणाम जारी किए जायें। परीक्षाओं के आयोजन से BSc नर्सिंग,MSc, PBBSc और GNM वर्ष 2019-20 के लगभग 20 हज़ार छात्र, वर्ष 2020-21 के 30 हज़ार छात्र, वर्ष 2021-22 के 10 हज़ार छात्र और वर्ष 2022-23 के 10 हज़ार छात्र लाभान्वित होंगे। साथ ही जीएनएम, एएनएम कोर्स के वर्ष 2020-21 और 2021-22 के 25 हज़ार से अधिक छात्रों की मुख्य परीक्षाएँ अक्टूबर माह तक पूर्ण कर ली जाएगी, सप्लीमेंटरी परीक्षाओं का आयोजन जुलाई माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

IMG 20240625 WA0080

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश से छूट मिलने के बाद उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के निर्देशानुसार नर्सिंग के विभिन्न कोर्स के छात्रों की परीक्षाओं के संचालन का कैलेंडर तैयार किया गया है। कैलेंडर अनुसार सभी परीक्षाओं का संचालन अगस्त माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री मो. सुलेमान, आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री तरुण पिथोड़े सहित एमपी नर्सिंग काउंसिल के प्रशासक, मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।