Excellence Journalism Award : रतलाम प्रेस क्लब का उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार समारोह 30 जुलाई को
Ratlam : रतलाम प्रेस क्लब के इतिहास में पहली बार उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार 2022 का आयोजन 30 जुलाई को होगा।आयोजन में रतलाम प्रेस क्लब के सदस्य पत्रकारों को दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में सम्मान पत्र के साथ 11-11 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की जाएगी।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी और सचिव यश शर्मा बंटी ने बताया कि सैलाना रोड स्थित अमृत गार्डन पर सुबह 11 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होगा। समारोह के मुख्य अतिथि शहर विधायक एवं पूर्व योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप होंगे। विशेष अतिथियों में ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना,डीआईजी मनोज सिंह, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा होंगे। प्रिंट मीडिया 3, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 3, डिजिटल मीडिया के 3 और फोटो जर्नलिस्म में 1 पुरस्कार दिया जाएगा। सभी 10 लोगों को शील्ड के साथ 11-11 हजार रुपए नगद प्रदान होंगे।
प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों ने दिया निर्णय
रतलाम प्रेस क्लब द्वारा पुरस्कार के पूर्व साथी पत्रकारों से अलग-अलग श्रेणी में सामाजिक सरोकार से जुड़ी 2022 की खबरों की प्रवृष्टियां मंगवाई गई थीं। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार ललित उपमन्यु, कीर्ति राणा, पंकज दीक्षित, हर्षवर्धन प्रकाश, प्रशांत कालीधार, मुकेश जोशी ने श्रेष्ठ खबरों का चयन किया।
दिवंगतों की स्मृति रहेगी जीवित क्लब द्वारा जो पुरस्कार दिए जाएंगे उनमें प्रिंट के पुरस्कार स्व.प्रकाश उपाध्याय, स्व.सुरेश पंड्या, स्व.सुशील नाहर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पुरस्कार स्व.रमेश ललवानी, स्व.गोपाल सिंह कुशवाह, स्व.प्रकाश खंडेलवाल, डिजिटल के पुरस्कार स्व.रमाकांत शुक्ल, स्व.चांद शर्मा, स्व.अशोक डोसी और फोटोग्राफी के लिए स्व.गजानन शर्मा माय डियर के नाम पर हैं।