Excellence Magazine : संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय की ‘उत्कर्ष’ पत्रिका के 20वें अंक का विमोचन!

534

Excellence Magazine : संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय की ‘उत्कर्ष’ पत्रिका के 20वें अंक का विमोचन!

उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में शिक्षा, सृजन और अभिव्यक्ति के संगम!

Ratlam : उत्कर्ष के बीसवें अंक का भव्य विमोचन समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री रमा नाहटे (संयुक्त संचालक), विशेष अतिथि श्रीमती अनिता सागर (जिला शिक्षा अधिकारी), डॉ. धर्मेंद्र सिंह डीपीसी, प्राचार्य सुभाष कुमावत द्वारा संयुक्त रूप से उत्कर्ष के बीसवें संस्करण का लोकार्पण किया।

इस गरिमामयी अवसर पर बघेल सहायक संचालक उज्जैन, अभिषेक यादव सहायक संचालक पिपलौदा, सुश्री ज्योति पटेल सहायक संचालक जावरा, राजेश कुमार झा सहायक परियोजना समन्वयक, राहुल मंडलोई सहायक संचालक रतलाम, अशोक लोढ़ा एडीपीसी, सीएल सालित्रा एपीसी, एमएल डामर विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जितेंद्र जोशी योजना अधिकारी, आरसी पांचाल, शरद शर्मा, श्रीमती माया मौर्या, डॉ. ललित मेहता, श्रीमती रीना कोठारी सहित अनेक शिक्षाविद, अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 04 23 at 19.59.22 1

बता दें कि ‘उत्कर्ष’ के इस विशेषांक में विद्यार्थियों की रचनात्मक लेखनी, चित्रांकन, शैक्षणिक उपलब्धियां एवं विद्यालय की गतिविधियों का समावेश किया गया हैं जो न केवल प्रेरणादायक हैं बल्कि भावी पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक भी सिद्ध होगा।

समारोह के अंत में सभी अतिथियों ने उत्कृष्ट विद्यालय की सृजनात्मक पहल की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को निरंतर सृजनशील बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया।