
Exellence School Students Warning: व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो चौराहे पर आकर पढ़ाई करेंगे, 3 km पैदल चलकर पहुंचे थे SDM ऑफिस
खरगोन : Exellence School Students Warning: व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो चौराहे पर आकर पढ़ाई करेंगे। यह चेतावनी खरगोन जिले में बड़वाह के एक्सीडेंट स्कूल के छात्रों ने प्रशासन को दी है। ये छात्र 3 km पैदल चलकर SDM ऑफिस पहुंचे थे।
शिकायतों को लेकर एक्सीलेंस स्कूल के छात्र 3 किलोमीटर चलकर एसडीएम ऑफिस पहुंच गये। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो वे चौराहे पर आकर पढ़ाई करेंगे।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह के एक्सीलेंस स्कूल के विद्यार्थी विभिन्न शिकायतों को लेकर 3 किलोमीटर पैदल चलने के बाद एसडीएम कार्यालय पहुंच गये। एसडीएम ने उन्हें आश्वस्त करने के अलावा आधा दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं।
बड़वाह के एक्सीलेंस स्कूल के छात्रों ने रेगुलर क्लासेस नहीं लगने और नियमित प्राचार्य नहीं होने की शिकायत को लेकर पैदल मार्च किया और एसडीएम ऑफिस जा पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्थाएं नहीं बदली तो हुए चौराहे पर आकर अपनी पढ़ाई करेंगे।
बड़वाह के SDM सत्यनारायण दर्रों बड़वाह के एक्सीलेंस स्कूल में निरीक्षण के लिए गए थे, जब वह लौटे तो उनके पीछे-पीछे छात्र भी उनके ऑफिस तक पहुंच गए। छात्रों को लगा कि अध्यापकों की उपस्थिति में वह अपनी बात नहीं कह पाए हैं।
SDM ने स्कूल के सभी कक्षों का निरीक्षण किया। एसडीएम के जाने के बाद एग्रीकल्चर के कक्षा 11 वी एवं 12 वी के विद्यार्थी पैदल एसडीएम कार्यालय के लिए निकल गए| छात्र आयुष हिरवे,अभिषेक पटेल,विशाल बरेला,अमित सोलंकी एवं छात्रों का कहना था कि एसडीएम साहब की गाडी देख कर शिक्षक क्लास में पढ़ाने आ गए थे,अधिकारी के जाने के बाद वापस चले गए|
विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी SDM को शिकायत की थी,इसके बावजूद भी उत्कृष्ट स्कूल में व्यवस्था सुधर नही रही है|
SDM ने बताया कि कुछ विषयों की नियमित क्लासेस नहीं लगने और अन्य समस्याओं का निराकरण सोमवार को कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर और ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर से चर्चा की है। उन्होंने बताया कि सात अनुपस्थित शिक्षकों को शो कॉज नोटिस भी दिया गया है।





