Excellent School : उत्कृष्ट स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट!

693

Excellent School : उत्कृष्ट स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट!

Ratlam : शहर के सागोद रोड़ स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का कक्षा 9वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। परिणाम के अनुसार कक्षा 9वीं में 262 में से 244 विद्यार्थी प्रथम क्षेत्री में उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा 11वीं में 273 में से 238 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

IMG 20240402 WA0013

प्राचार्य सुभाष कुमावत ने बताया कि कक्षा 9वीं में विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 वीं -दीपक-राजेश पाटीदार 95% (प्रथम), आरती-विमल धाकड़ 94.6% (द्वितीय), कुमकुम-समरथ धामनिया 94.2% (तृतीय), महिमा परमार 94.2% (तृतीय) इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं में अक्षत राजेश कुमार भावसार 91.4% (प्रथम) गणित संकाय, टीना अशोक डाबी 89.8% (द्वितीय), कला संकाय एवं दीपिका हरिनारायण जाट 89% (तृतीय) कला संकाय।

IMG 20240402 WA0014

प्राचार्य कुमावत ने उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को माला पहनाकर स्वागत किया।