Excellent Service : लायंस क्लब में सेवारत डॉ अश्विन सोनी उत्कृष्ट सेवा से हुए सम्मानित!

374

Excellent Service : लायंस क्लब में सेवारत डॉ अश्विन सोनी उत्कृष्ट सेवा से हुए सम्मानित!

Ratlam : शहर के लायंस क्लब में संचालित ओपीडी एवम क्लिनिक का कायाकल्प किया गया इसी कड़ी में क्लब द्वारा अब मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। जिसका शुभारम्भ संचालक लायंस क्लब एमजेएफ लायन योगेंद्र रूनवाल (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) के करकमलों से फीता काटकर एवम द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

लायंस क्लब द्वारा बीते कई वर्षों से चिकित्सा क्षेत्र में पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य की देखभाल एवम उपचार हेतु न्यूनतम दर पर उच्च गुणवत्ता वाली बेहतर सेवाएं प्रारंभ की जा रही हैं जो एक नेक और सराहनीय कार्य हैं साथ ही इसी कड़ी में निर्धन एवम जरूरतमंद मरीजों को चिकित्सा सुविधा का लाभ सुचारू रूप से मिलें इसके लिए डॉक्टर अश्विन सोनी द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में समर्पण भाव से कार्य करते हुए उत्कृष्ठ सेवाएं प्रदान करने पर योगेन्द्र रुनवाल द्वारा डॉक्टर अश्विन सोनी की प्रशंसा करते हुए उन्हें माला पहनाकर, प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025 03 24 at 16.15.31

इस अवसर पर लायंस क्लब के एमजेएफ लायन योगेंद्र रूनवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायंस क्लब (मेन) अध्यक्ष लायन कुलदीप द्विवेदी, सचिव प्रवीण रामावत तथा ट्रेजर भावेश डोसी ने डॉक्टर सोनी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में लायंस क्लब के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवम सदस्यगण, मात्र शक्ति एवम गणमान्यजन बड़ी संख्या में मौजूद रहें कार्यक्रम का संचालन लायन सुनील जैन ने किया।