Excess Amount Recovered : पीएम आवास योजना में हितग्राहियों से ज्यादा राशि वसूली!
Indore : नगर निगम ने पीएम आवास योजना में अपने फ्लैट बेचने मार्केटिंग एजेंसी तय की थी। एजेंसी ने निगम को धोखे में रखकर हितग्राहियों से अधिक राशि वसूली। शिकायत मिलने पर निगम ने एजेंसी पर सेन्ट्रल कोतवाली में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक, निगम द्वारा शिवालिका, सतपुड़ा, अरावली, नर्मदा एवं कावेरी परिसर पर आवासीय इकाईयों के मार्केटिंग एवं विक्रय के लिए नियुक्त एजेन्सी मेसर्स अप-टू-द मार्क एडवरटाइजिंग प्रालि, मेसर्स मिरेकल इवेंट्स ज्वाइंट वेंचर के कर्मचारियों ने हितग्राही से अनुचित रुपए लेने के साथ ही एक ही आवास के लिए एक से अधिक व्यक्तियों से पैसा हासिल कर लिया। इसकी जानकारी मिलने पर निगम ने मेसर्स अप-टू-द मार्क एडवरटाइजिंग प्रालि एवं मेसर्स मिरेकल इवेंट्स ज्वाइंट वेंचर एजेंसी के विरुद्ध सेन्ट्रल प्रकरण दर्ज कराते हुए अपना अनुबंध भी निरस्त कर दिया है।
इनसे वसूली अधिक राशि
योजना के तहत नर्मदा परिसर स्थित आवासीय प्रकोष्ठ क्र.।-03/805 के हितग्राही जानकीलाल पिता गुलाबचंद सोनी से निर्धारित विक्रय मूल्य 7 लाख की बजाए साढ़े आठ लाख अधिक वसूले। प्रकरण के संबंध में अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने अपनी जांच रिपोर्ट महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त हर्षिका सिंह के समक्ष पेश की थी।
समिति का होगा गठन
एफआईआर के साथ ही अन्य प्रकोष्ठों के पंजीयन, आवंटन में गड़बड़ी न की गई हो, इसकी जांच करने समिति का गठन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर निगम की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस का संतुष्टि भरा जवाब नहीं देने पर निगम को मजबूरन एफआईआर कराना पड़ी।