Excise Action on Dry-Day : ड्राई-डे पर आबकारी की 40 जगह छापामारी, 34 प्रकरण दर्ज किए!

कार्यवाही में 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया, 4 को जेल भेज दिया

993

Excise Action on Dry-Day : ड्राई-डे पर आबकारी की 40 जगह छापामारी, 34 प्रकरण दर्ज किए!

Indore : स्वतंत्रता दिवस ड्राई-डे के दिन आबकारी विभाग ने 40 जगह छापामार कार्यवाही कर 34 प्रकरण दर्ज किए। 3,19,180 कीमत की अवैध सामग्री जैसे देशी शराब के 1480 पाव (266.4 बल्‍क लीटर), विदेशी मदिरा के 64 बोतल (48 बल्‍क लीटर), बीयर की 72 केन (36 बल्‍क लीटर) एवं 69 बल्‍क लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 470 लीटर महुआ लहान जब्त किया। एक जगह कार्यवाही में आबकारी विभाग को करंट वाले तार का भी सामना करना पड़ा।

सहायक आयुक्त (आबकारी) मनीष खरे के निर्देशन में ड्राई-डे के दिन विभाग ने अभियान चलाया। किसी को कार्यवाही की जानकारी न लगे, इसलिए  जिले के सभी सहायक जिला आबकारी अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर अचानक सर्चिंग के लिए टीमें गठित की गई। अवैध शराब के 40 अड्डों पर दबिश दी गई। यहां भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर 34 प्रकरण दर्ज किए गए। जिनमें 4 प्रकरण 50 बल्क लीटर से अधिक होकर 34 (2) के एवं 30 प्रकरण 34 (1) के पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 4 आरोपियों को जेल भेजा गया।

इन प्रकरणों में देशी शराब के 1480 पाव (266.4 बल्‍क लीटर), विदेशी मदिरा के 64 बोतल (48 बल्‍क लीटर), बीयर की 72 केन (36 बल्‍क लीटर) एवं 69 बल्‍क लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 470 लीटर महुआ लहान जब्त किया। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 3,19,180 रूपए है। इन प्रकरणों में महत्वपूर्ण प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत पंजीबद्ध किए गए।

(1) वृत छावनी में उप निरीक्षक राजेश तिवारी ने श्यामाचरण शुक्ल नगर (थाना संयोगितागंज) स्थित लीलाबाई पत्नी अजय के मकान की तलाशी में 5 नग गत्ते के कार्टून में 250 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 75 पाव मसाला मदिरा बरामद की गई। जब्त 58.5 बल्क लीटर देशी मदिरा को कब्जे में लेकर जब्ती की कार्यवाही की गई। आरोपियों के आदतन अपराधी होने और 50 बल्क लीटर से अधिक मदिरा जब्त होने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2),सहपठित धारा 45 के तहत गिरफ्तार किया गया।

(2) वृत बंबई बाजार उप निरीक्षक प्रियंका शर्मा ने कुख्यात आदतन अपराधी हेमंत शर्मा उर्फ गोटिया के घर बैराठी नगर के चांदनी प्लाजा मल्टी के फ्लैट नंबर 101 पर दबिश दी। यहां विभिन्न रेंज की विदेशी मदिरा की 64 नग बोतल तथा किंगफिशर स्ट्रांग कैन बियर 72 नग बरामद किए गए। मौके से आरोपी हेमंत पिता सतीश शर्मा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की  धारा 34 (1) 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

(3) वृत बालदा कॉलोनी में मीरा सिंह उप निरीक्षक के द्वारा दो स्थानों पर दबिश दी। (A) प्रेमाबाई पति सरदार चौहान, श्रद्धापुरी कॉलोनी (द्वारकापुरी) के घर में स्थित बाथरूम के गुप्त चैंबर से कुल 365 पाव देशी मसाला एवं प्लेन शराब के कुल 65.7 बल्क लीटर जब्त की गई। यहाँ आरोपी के द्वारा बाथरूम में करंट का तार लगाया गया था जिससे कोई प्रविष्ट न करे, आबकारी की टीम ने अपनी सूझबूझ से करंट का तार और हीटर हटाकर कार्यवाही को अंजाम दिया। (B) पिंकी पति सुभाष चौधरी निवासी 30/A प्रजापत नगर इंदौर के रिहायशी मकान से देशी मसाला एवं प्लेन शराब के 400 पाव जब्त किए गए। यहां से 72 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इन दोनों प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इन कार्यवाहियों में जिले के समस्त सहायक जिला अधिकारी, आबकारी उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षक, आरक्षक तथा नवागत आरक्षक सम्मिलित थे।