Excise Department Raid : आबकारी विभाग ने 57 होटलों-ढाबों पर छापेमारी की!
Indore : नए साल की रात किसी हुड़दंग को टालने के लिए आबकारी विभाग होटलों, ढाबों और अवैध रूप से मदिरापान कराने और करने वालों पर कार्यवाही कर रहा है। अचानक बढ़ी इस कार्यवाही से शराब तस्करों, अवैध शराब विक्रय करने वालों और खुलेआम पीने वालों में हड़कंप मच गया। एक ही रात में 57 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कार्यवाही में लगभग 59 लीटर देशी, 75 लीटर विदेशी, 48 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 220 लीटर महुआ लहान तथा 1 दो पहिया वाहन जब्त।
आबकारी विभाग ने अवैध रूप से मदिरापान कराने और करने वालों के विरुद्ध आबकारी आयुक्त के निर्देश के क्रम में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कलेक्टर के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशन में 23 और 24 दिसंबर की रात को जिले के विभिन्न इलाकों में स्थित होटल, ढाबों, अवैध रूप से मदिरापान कराने और करने वालों पर कार्यवाही की गई।
जिले में मप्र आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कुल 57 प्रकरण पंजीबद्ध किए। लगभग 59 लीटर देशी, 75 लीटर विदेशी, 48 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 220 लीटर महुआ लहान तथा 1 दोपहिया वाहन जब्त। जिसका बाजार मूल्य लगभग 1,38,570 रु है।