Excise Department Raid : आबकारी विभाग ने इंदौर जिले में 81 स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की!

103 प्रकरण पंजीबद्ध कर 1.88 लाख के अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए!

264

Excise Department Raid : आबकारी विभाग ने इंदौर जिले में 81 स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की!

Indore : आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त के आदेश पर 13 से 15 दिसंबर तक आबकारी विभाग ने जिले में बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे और आबकारी कंट्रोलर आरएच पचौरी के नेतृत्व में विभिन्न वृत्तों में कार्रवाई की गई।

IMG 20241216 WA0059

अभियान के तहत टेस्ट ऑफ पंजाब ढाबा, मांगलिया, मानपुर, तेजाजी नगर, लसूडिया समेत 81 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 103 प्रकरण दर्ज किए गए। 19.88 बल्क लीटर देशी शराब,14.17 बल्क लीटर विदेशी शराब, 24.5 बल्क लीटर बियर, 9 किग्रा भांग और 1160 किग्रा महुआ लहान समेत ₹1,88,581 की अवैध सामग्री जब्त की गई।

कार्रवाई ने अवैध मादक पदार्थ कारोबारियों में खलबली मचा दी। विभाग ने जनता से अवैध शराब व नशीले पदार्थों की सूचना साझा करने की अपील की है। आबकारी सहायक आयुक्त मनीष खरे ने कहा कि ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा।