Excise Department Raids : आबकारी विभाग की छापेमारी में अवैध शराब और महुआ जब्त!
Indore : आबकारी विभाग ने आज महू के कई स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की। 9 छापों में 5 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क और 34 (एफ) के तहत पंजीबद्ध किए गए। जिसमें 2 को गिरफ्तार कर 70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 320 किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जब्त सभी सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 48000 रुपए है।
इसी टीम ने 6 जुलाई को महू के मानपुर, सोमारिया कुआं, जानापाव कुटी, बंजारी, भाटखेड़ी और अन्य स्थानों पर दबिश देकर 5 छापों में 4 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क व 34 (एफ़) के तहत पंजीबद्ध कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत पर छोड़ा गया। इस कार्यवाही में 9 बल्क लीटर बीयर मदिरा, 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई और 110 किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जब्त सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 24000 रुपए है।
एक अन्य कार्यवाही में जिला उड़नदस्ता बल ने सूचना के आधार पर 7 जुलाई की रात राजीव गांधी चौराहा के पास स्थित ‘ग्रिल एंड चिल’ ढाबा पर कार्यवाही करते हुए मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 36 (अ), 36 (बी) के तहत कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया।
इसी कड़ी में वृत्त सांवेर में 7 जुलाई को सांवेर तहसील क्षेत्र में विभिन्न स्थानों जैसे ग्राम कछालिया, अजनौद, बड़ोडिया खान व अन्य स्थानों पर दबिश देकर 5 छापों में 3 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क और 34 (एफ) के तहत पंजीबध्द कर 24 पाव देशी मदिरा प्लेन, 12 केन बीयर पकड़ी गई। इसके अलावा 20 किलो महुआ लहान जब्त कर सैंपल लेकर नष्ट किया गया। जब्त सामग्री का बाज़ार मूल्य लगभग 5960 रुपए है।
आबकारी विभाग की इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार माथुर, आबकारी उपनिरीक्षक मनीष राठौर, नीलेश नेमा, मनमोहन शर्मा, महेश पटेल, सुनील मालवीय, आशीष जैन और मीरा सिंह द्वारा की गई। इस कार्यवाही में आरक्षक कमलेश निहोरे, भीम सिंह, ओम प्रकाश राठौड़, सावन सिसोदिया, हुकुम सिंह, अंकिता जाटव का सराहनीय योगदान रहा।