Excise Officer Suspend In MP: अश्लील वीडियो शेयर करने पर सहायक आबकारी अधिकारी सस्पेंड

1459

Bhopal: ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो शेयर करने पर मध्य प्रदेश के खंडवा में सहायक आबकारी अधिकारी आर पी अहिरवार को राज्य शासन ने सस्पेंड कर दिया है।
इस संबंध में अपर आबकारी आयुक्त द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि आबकारी कार्यालय खंडवा में विभागीय संदेशों के आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप में जिला आबकारी अधिकारी का समस्त स्टाफ जोड़ा गया है जिसमें 4 महिला अधिकारी और कर्मचारी भी हैं।
इस व्हाट्सएप ग्रुप में आरपी अहिरवार सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा गत दिनों एक अश्लील वीडियो पोस्ट किया गया जिससे ग्रुप के समस्त अधिकारी कर्मचारियों की शालीनता एवं मर्यादा भंग हुई हैएम
इसके पूर्व भी महिला आरक्षक के द्वारा अहिरवार के विरुद्ध मानसिक प्रताड़ना की शिकायत कलेक्टर खंडवा को दी गई थी।
इस संबंध में प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार आरपी अहिरवार सहायक जिला आबकारी अधिकारी खंडवा को शासन की नीतियों के विरुद्ध कार्य करने, अनुशासनहीनता और महिला नीति के विरुद्ध कार्य करने के लिए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता इंदौर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होता रहेगा।

WhatsApp Image 2022 06 11 at 10.47.32 AM