Excise Officer’s Transfer: MP में आबकारी अधिकारियों के तबादले

1282
New Posting Of Tehsildar's

Excise Officer’s Transfer: MP में आबकारी अधिकारियों के तबादले

भोपाल: राज्य शासन ने आज पांच आबकारी अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।
दीपक रायचूरा सहायक आबकारी आयुक्त रायसेन को अब सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल पदस्थ किया गया है।
राकेश कुर्मी सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल को आबकारी आयुक्त मुख्यालय ग्वालियर, अमृता जैन जिला आबकारी अधिकारी नरसिंहपुर को भोपाल में राज्य स्तरीय उड़नदस्ता, कीर्ति दुबे जिला आबकारी अधिकारी सीहोर को उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रीवा और दीपक अवस्थी को राज्य स्तरीय उड़नदस्ता भोपाल से सहायक आबकारी आयुक्त जिला सागर पदस्थ किया गया है।

IMG 20230509 WA0086