एक्साइज अधिकारियों ने 4 स्थानों पर दबिश देकर 3 आरोपियों को पकड़ा!

1160

एक्साइज अधिकारियों ने 4 स्थानों पर दबिश देकर 3 आरोपियों को पकड़ा!

Ratlam : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, कलेक्टर भास्कर लक्षकार के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव द्वारा गठित वृत-परगना एवं रतलाम स के उड़न दस्ते द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय मेड़ा व एन आर वास्कले के नेतृत्व में वृत- परगना के पिपलोदी,रायन पाड़ा,महू एवं ग्राम रैन बाऊडी खेड़ा पर दबिश देकर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह द्वारा धारा 34 (1) क के 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर,3 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया एवम 3 स्थानों पर तलाशी ली जाकर पंचनामा बनाया।

WhatsApp Image 2023 10 26 at 10.56.57 PM

अलग-अलग स्थानों से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,50 पाव प्लेन देसी मदिरा,8 बीयर केन तथा 450 किलोग्राम महुआ जब्त कर लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान को नष्ट किया गया।जप्त मदिरा 52130 रुपए की हैं।

कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वंदना अग्रवाल,अशोक दवे,मीनाक्षी रेवाले,चेतन वैद,अविनाश भूरिया, आबकारी मुख्य आरक्षक, सांवरिया,आबकारी आरक्षक संतोष नेका, बनसिंह अहरे,विक्टोरिया बोरासी,भावना खोड़े, ममता निनामा, भगवतीलाल सोलंकी एवं नगर सैनिक सत्यनारायण और थाना बिलपांक के पुलिस आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।