Excise Raid : आबकारी की छापेमारी, होटल द ग्लॉसी जंक्शन पर देर रात धावा!
Indore : जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के तस्करों पर सख्ती की जा रही है। इस क्रम में 7 से 10 सितंबर तक की गई कार्यवाहियों में भारी मात्रा में नशे की अवैध सामग्री जब्त की गई। अवैध शराब के अड्डो, होटलों, ढाबों तथा अवैध मदिरा निर्माण के स्थानों पर दबिश देकर मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 91 प्रकरण दर्ज किए।
इस दौरान लगभग 13.17 लाख कीमत की अवैध शराब सामग्री पकड़ी गई। 350 बल्क लीटर देशी शराब, 248 बल्क लीटर विदेशी शराब, 1362 लीटर अवैध हाथ भट्टी में बनी शराब और 1550 लीटर महुआ लहान जब्त हुआ। साथ ही एक चार पहिया वाहन भी पकड़ी गई जिसका अवैध शराब के परिवहन में उपयोग किया जा रहा था।
वृत्त काछी मोहल्ला के उपनिरीक्षक बीड़ी अहिरवार ने आरोपी सोहन चौधरी पिता शंकरलाल चौधरी खातीपुरा को 12 बॉटल विदेशी मदिरा रायल चैलेंज व्हिस्की को चार पहिया वाहन (एमपी-09 सी टी 9018) से एमआर-10 चौराहा के पास परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। शराब और वाहन जब्त जप्त किया गया। चोइथराम मंडी के आसपास स्थित होटल ‘द ग्लासी जंक्शन’ पर अवैध शराब पिलाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी इस पर आबकारी उप निरीक्षक नितिन आशापुरे द्वारा देर रात्रि कार्रवाई की।
आबकारी की टीम के आते ही शराबी होटल छोड़ भाग गए यहाँ पर 03 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शेष सभी प्रकरण आबकारी वृत्त मालवामिल, पलासिया, छावनी, बॉम्बे बाजार, बालदा कॉलोनी, आंतरिक क्षेत्र, भोईमोहल्ला, राजमोहल्ला , महू, सांवेर तथा देपालपुर में पंजीबद्ध किए।आबकारी विभाग इंदौर द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी है।