Excise Raid : आबकारी विभाग ने 56 छापामारी कर 56 प्रकरण दर्ज किए, 3 को जेल भेजा!

लगभग साढ़े 8 लाख रूपए की अवैध सामग्री जब्त की गई!

690

Excise Raid : आबकारी विभाग ने 56 छापामारी कर 56 प्रकरण दर्ज किए, 3 को जेल भेजा!

इंदौर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब तस्‍करों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में सहायक आयुक्‍त आबकारी मनीष खरे के निर्देशन में आबकारी विभाग के अमले ने कार्यवाही करते हुए 2 दिन कई कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की। कुल 56 प्रकरण दर्ज किए गए। जिसमें धारा 34(2) के तहत 3 आरोपियों को जेल भेजा गया, एक आरोपी फरार है।

इस कार्यवाही में लगभग 8.50 लाख रूपए कीमत की अवैध सामग्री तथा देशी शराब 630.36 बल्‍क लीटर, विदेशी मदिरा स्प्रिट 31.08 बल्‍क लीटर, विदेशी मदिरा बियर 63.85 बल्‍क लीटर, अवैध हाथभट्टी मदिरा 872.5 लीटर, 2820 लीटर महुआ लहान तथा 1 दोपहिया वाहन जब्त किया गया।

बताया गया कि वृत्त भोई मोहल्ला के आबकारी उप निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने 2 सितंबर को रात्रि गश्त के समय सुनील सोलंकी पिता कैलाश सोलंकी से बिना पास परमिट के 400 पाव देशी अवैध शराब उज्जैन रोड पर भौरासला से जब्त की गई। इसी तरह वृत्त छावनी के उप निरीक्षक राजेश तिवारी और स्टाफ द्वारा पालदा नई बस्ती स्थित सुधीर सिलावट पिता नंदकिशोर सिलावट के रहवासी मकान एवं नाले किनारे अगरबत्ती फैक्ट्री की छत पर तलाशी में 531 पाव देशी मदिरा बरामद की गई।

आरोपी मौके से फरार हो गया। वृत्त बालदा कॉलोनी में मीरा सिंह द्वारा आरोपी रेनू पति विनोद कश्यप, अहिल्या पलटन के रिहायशी मकान से 575 पाव देशी मदिरा जब्त की गई। वृत्त आंतरिक-एक के उप निरीक्षक नितिन आशापुरे द्वारा आरोपी राजेश पिता गोपाल चौहान निवासी ग्राम बुरानाखेड़ी के कब्जे से 500 पाव देशी मदिरा जब्त किए। इन चारों आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।