

Execution of Wine Single Groups : इंदौर में मदिरा एकल समूहों का निष्पादन नवीनीकरण और लॉटरी से पूरा हुआ!
2025-26 के लिए 51 मदिरा समूहों का सफल निष्पादन, 80% आरक्षित मूल्य का आवंटन!
Indore : इंदौर में वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी नीति के अंतर्गत, जिले के 64 एकल समूहों में से 51 समूहों का नवीनीकरण और लॉटरी निष्पादन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हुई। जिनमें 173 कंपोजिट मदिरा दुकानों से 20% बढ़े मूल्यों पर आवेदन प्राप्त हुए। इसमें जिन 40 समूहों ने नवीनीकरण आवेदन प्रस्तुत किए उनका आरक्षित मूल्य ₹11,65,44,08,531 तय किया गया।
रेशमी नवीनीकरण आवेदन से अलग 24 समूहों पर अन्य इच्छुक आवेदकों से लॉटरी के जरिए आवेदन प्राप्त किए गए। इनका निष्पादन 27 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस प्रक्रिया में 11 समूहों पर कुल 38 लॉटरी आवेदन प्राप्त किए गए, जिसका निराकरण लॉटरी पर्ची निकालकर किया गया।
निष्पादित समूहों में प्रमुख नाम हैं स्कीम नं 54, एमआईजी, एमआर-9, तोपखाना इंदौर, मांगलिया, देपालपुर, सांवेर, हातोद, गौतमपुरा, धरमपुरी और चौपाटी पीथमपुर रोड। इस प्रकार 51 समूहों का कुल आरक्षित मूल्य ₹14,76,58,67,921 है, जो जिले के कुल आरक्षित मूल्य ₹17,81,51,11,998 का लगभग 83% है। वहीं, शेष 34 समूहों का आवंटन आगामी दिनों में ई-टेंडर प्रक्रिया से किया जाएगा।