Executive Engineer Suspend: प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर EE पर गिरी गाज, शासन ने किया सस्पेंड
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने लोक निर्माण विभाग के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को मात्र इसलिए सस्पेंड कर दिया क्योंकि वे प्रभारी मंत्री द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं हुए।
इस संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि राजनांदगांव जिले में प्रभारी मंत्री, जो कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी हैं, द्वारा समस्त विभागों की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एके चौहान अनुपस्थित थे।
राज्य शासन ने उनकी अनुपस्थिति को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और शिथिलता माना है और उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग रायपुर अटल नगर रहेगा और उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।