वरिष्ठ अधिकारियों पर कमीशनबाजी का आरोप लगाने वाला कार्यपालन यंत्री हुआ निलंबित

516
Suspend

वरिष्ठ अधिकारियों पर कमीशनबाजी का आरोप लगाने वाला कार्यपालन यंत्री हुआ निलंबित

 

भोपाल: अपने अधिकारियों पर कमीशनबाजी का आरोप लगाते वीडियो वाइरल होंने के बाद ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री टीपी गुर्दवान को रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने निलंबित कर दिया है।

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक एक रीवा का वीडियो क्लिप आठ जून को सोशल मीडिया में वाइरल हुआ था जिसमें गुर्दवान द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति अशोभनीय और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा था । गुर्दवान इस वाइरल वीडियो में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कमीशन लेकर काम करने का आरोप लगा रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी और गुर्दवान की बातचीत का यह वीडियो वाइरल हुआ था। गुर्दवान इसमें कह रहे है कि शिकायत वापस ले लो, वरिष्ठ अधिकारियों के पास जाएगी तो उनको रुपए चाहिए, वे परेशान करेंगे। पिछले चालीस वर्ष से यह करते आ रहे है। एक अन्य वीडियो में गुर्दवान कह रहे है कि एक उपयंत्री को भ्रष्टाचार में बचाने के लिए उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इन वाइल वीडियो से अधिकारियों की छवि धूमिल हो रही थी। वीडियो को देखने के बाद गुर्दवान के इस काम के लिए कलेक्टर रीवा ने गुर्दवान को निलंबित करने की अनुशंसा रीवा कमिश्नर से की थी। कलेक्टर की अनुशंसा पर रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने गुर्दवान के कृत्य को शासकीय सेवक के लिए अशोभनीय तथा पदीय गरिमा के प्रतिकूल और सिविल सेवा आचरा नियमों के विपरीत तथा अनुशानहीनता और गंभीर कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबि कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कलेक्टर रीवा रहेगा। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार दिया जाएगा।