Exemplary Initiative: नर्मदापुरम के गांव के लोगों की एक सार्थक पहल से संवरी दो जिंदगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की ग्राम के लोगों, स्थानीय प्रशासन व पुलिस की सराहना

Exemplary Initiative: नर्मदापुरम के गांव के लोगों की एक सार्थक पहल से संवरी दो जिंदगी

चंद्रकांत अग्रवाल की खास रिपोर्ट

नर्मदापुरम। अच्छे कार्य करने वाले समाज के प्रेरणा स्त्रोत बनते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण सोहागपुर क्षेत्र के गुर्जरखेड़ी गांव के समाजसेवियों और युवाओं के साथ ही पुलिस विभाग के द्वारा एक गरीब परिवार की बेटी के विवाह में जो सहयोगी बनने का कार्य किया है वह समाज प्रदेश व देश में एक सार्थक व अनुकरणीय पहल है। इस कार्य की प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सराहना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों का हमे स्वागत करना चाहिए। जनभागीदारी से हम क्रांति ला सकते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण नर्मदापुरम के गुजरखेड़ी गाँव ने प्रस्तुत किया है। गाँव के नौजवानों ने आर्थिक रूप से कमजोर बहन दीपा की धूमधाम से शादी कराई जिसमें स्थानीय प्रशासन व समाजसेवियों ने भी खुले दिल से मदद की।यह उदाहरण पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायी है। मुख्यमंत्री श्री चाैहान ने दीपा बेटी को भी बधाई दी है।

WhatsApp Image 2023 03 12 at 11.02.02 PM

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही एक गरीब बेटी दीपा का विवाह सभी ने जनभागीदारी के साथ धूमधाम से कराया है। पिता और दादा का कोरोना के दौरान निधन से उनकी कमी समाजसेवी और ग्रामीणों ने सहयोगी बनकर की है। खास बात यह है कि दीपा के विवाह में सभी ने मिलकर ऐसा सहयोग किया है। जिससे बेटी को परिजनों की कमी महसूस नहीं होने दी। गांव के लेागों ने विवाह में होने वाले खर्च उठाने से लेकर बेटी के लिए आभूषण, अनेक घरेलू सामग्री भी उपहार में प्रदान की है। गांव के लेागों ने बताया कि दीपा विश्वकर्मा के पिता कमलेश विश्वकर्मा और दादाजी का निधन कोरोना के दौरान हो गया है। पिता पेशे से कारीगरी का कार्य करते थे। ग्रामीणों की पहल पर दीपा विश्वकर्मा का विवाह अमित विश्वकर्मा निवासी ग्राम कुंडाली के साथ होना तय हुआ।

दीपा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से गांव के युवाओं और समाजसेवियों ने तय किया कि अब वे ही उसके परिजन हैं। दीपा हमारे गांव की बेटी है उसका विवाह धूमधाम से किया जाएगा। ग्रामीणों ने सहयोगी बनकर सोशल मीडिया ग्रुप बनाया। करीब पौने 2 लाख रुपए लोगों ने दान दिया और दीपा का विवाह पूरे उत्साह के साथ हुआ। इस विवाह में प्रशासन, पुलिस और समाजसेवियों ने भी खुले दिल से मदद की। बताया गया कि अमित बिल्लोरे, शरद दुबे शोभापुर, जकी अंसारी शोभापुर, अब्दुल हक़ उर्फ़ भाया सोहागपुर थाना सोहागपुर से एसआई धर्मेन्द्र वर्मा, एसआई मेघा उदेनिया, प्रधान आरक्षक राजाराम, प्रकाश सिंह चौहान, एसआई वर्षा धाकड़ द्वारा दीपा को घरेलू सामग्री प्रदान की गई। फ्रिज, कूलर, सोने, चांदी जेवर व साड़ी के साथ श्रृंगार सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। जब इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री को मिली तो उन्होंने भी इस सकारात्मक पहल की सराहना की है।

Author profile
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826