पुराने शहर के व्यवसायिक क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कर “स्ट्रीट फॉर पीपल” के रूप में विकसित करने की कवायद

चौड़ीकरण के बिना इस मार्ग का सौंदर्यीकरण करना बैमानी होगी- रवि राय

884

पुराने शहर के व्यवसायिक क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कर “स्ट्रीट फॉर पीपल” के रूप में विकसित करने की कवायद

(उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट )

उज्जैन । उज्जैन शहर के पुराने बाज़ार क्षेत्र कंठाल चौराहे से लेकर गोपाल मंदिर मार्ग तक के मार्ग को अब स्ट्रीट फॉर पीपल (नो व्हीकल झोन) बनाए जाने हेतु प्रारंभिक अध्ययन स्मार्ट सिटी की टीम द्वारा किया गया है । साथ ही इस मार्ग को एकांकी मार्ग घोषित कर विकसित किए जाने की कवायद चल रही है ।
महापौर मुकेश टटवाल ने विगत दिनों क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी मेंबर रजत मेहता, क्षेत्रीय पार्षद प्रकाश शर्मा, अपर आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक एवम् टेक्नीकल टीम के साथ कंठाल से गोपाल मंदिर मार्ग को “स्ट्रीट फॉर पीपल” (नो व्हीकल झोन) बनाने हेतू क्षेत्र का निरीक्षण किया था, वहा निर्देशित भी किया गया था, कि मार्ग की कार्य योजना शीघ्र तैयार की जाए इसी क्रम में स्मार्ट सिटी द्वारा कंठाल से गोपाल मंदिर तक के मार्ग का प्रारंभिक अध्ययन किया गया हैं।
प्रारंभिक अध्ययन में टीम के देखने में आया कि कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार क्षेत्र में पुराने उज्जैन शहर का मुख्य व्यवसायिक बाजार संचालित होता है, पश्चिम में गोपाल मंदिर जो एक ऐतिहासिक स्थल है, वहा से मार्ग पूर्व में कंठाल चौराहे तक का मार्ग चलायमान रहता है मौजूदा मार्ग का उपयोग मिश्रित रूप से किया जाता है। मास्टर प्लान के अनुसार प्रस्तावित स्थल पूर्ण रूप से वाणिज्यिक है केवल दो पहिया वाहनों को ही वहा आवागमन की अनुमति दी जा सकती है ।इसलिए उक्त मार्ग को एकांकी मार्ग बनाये जाने की आवश्यकता है। जिससे इस मार्ग पर सिर्फ दो पहिया वाहन ही पार्क किए जा सकें। इस मुख्य मार्ग के केंद्रीय भाग को छोड़कर दुकानों के सामने व्यवस्थित पार्किंग स्थल बनाया जाये, इसके लिए सड़क के पास अतिरिक्त पार्किंग स्थल भी सुनिश्चित किया जाए । मार्ग पर सुविधा की दृष्टि से जल निकासी, जलापूर्ति, भूमिगत विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट ट्रांसफार्मर सहित सड़क के बुनियादी ढांचे का विकास किया जाए । मुख्य मार्ग पर साइनेज, साइन बोर्ड, लैंडस्कैपिंग करते हुए मुख्य भाग पर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था भी की जाए।

इस मार्ग को विकास के साथ चौड़ीकरण की भी है दरकार- रजत मेहता

एमआईसी सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद रजत मेहता के अनुसार इस मार्ग को सौंदर्यीकरण के साथ ही चौड़ा करने की भी अत्यंत आवश्यकता है । कंठाल से लेकर छत्रीचौक के मार्ग के बुनियादी ढांचा सुधारने के साथ ही इस मार्ग का चौड़ीकरण भी होना अत्यंत आवश्यक है, इस क्षेत्र को हमे आने वाले 50 वर्षो को देखते हुए विकास कार्य करने की आवश्यकता है । पार्षद के अनुसार इस मार्ग को लगभग 60 फीट चौड़ा किए जाने की दरकार है । इस पौराणिक व अत्यंत व्यस्त मार्ग के विकास कार्य के लिए एक बार में ही समस्त कार्य सुव्यवस्थित किए जाना आवश्यक है । जिससे कि जनता व स्थानीय व्यापारियों को बार बार परेशानी न उठानी पड़े ।

चौड़ीकरण के बिना इस व्यस्ततम मार्ग का सौंदर्यीकरण करना बैमानी होगी- रवि राय

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष पार्षद रवि राय के अनुसार कंठाल से गोपाल मंदिर मार्ग का सौंदर्यीकरण करना अच्छी बात है मगर बिना चौड़ीकरण किए यहां सौंदर्यीकरण की बात करना बैमानी होगा । यदि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस मार्ग का सौंदर्यीकरण किया भी जाता है तो स्थानीय व्यापारियों को दिक्कत व परेशानियों के अलावा कुछ नहीं मिलेगा, और जनता की गाड़ी कमाई का पैसा व्यर्थ हो जायेगा । नगर का यह मार्ग विकसित मार्ग है। इस पूरे मार्ग की सड़क अच्छी है, इस क्षेत्र में न तो पानी की कोई समस्या है न ही बिजली की । व्यापारिक क्षेत्र होने व पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह क्षेत्र पहले ही तंग है तथा इस क्षेत्र को पुलिस द्वारा एकांगी मार्ग कई वर्षो पहले से ही घोषित किया जा चुका है । सभी व्यापारी चाहते है की इस क्षेत्र का विकास हो, चौड़ीकरण हो, मगर चौड़ीकरण की जद में आने वाले प्रभावितों को नगर निगम एक्ट की धाराओं के अनुसार मुआवजे का भी वितरण किया जाना आवश्यक है ।
महापौर इस विषय पर चर्चा करे, सदन को योजना बताए, शासन से योजना अनुरूप राशि की मांग करे । उसके बाद सौंदर्यीकरण की बात करे तो अच्छा होगा। कंठाल से गोपाल मंदिर के स्थानीय निवासी मार्ग चौड़ीकरण तो चाहते है मगर उचित मुआवजा राशी मिलने के बाद, भाजपा सरकार की नीतियों एवम् उज्जैन नगर निगम के खाली खजाने के कारण कोई कार्य समय पर नहीं हो पा रहे है, शायद इसीलिए महापौर भी चौड़ीकरण से कन्नी काट रहे है, और ठोस कार्य की जगह सिर्फ चमक दमक दिखाकर फौरी वाहवाही लूटना चाहते है ।

WhatsApp Image 2022 11 18 at 7.10.52 PM

स्थानीय व्यापारिक संगठनों को नहीं जानकारी

सतीगेट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पगारिया एवं बड़ा सराफा व्यापारी एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय जैन ने सौंदर्यीकरण को लेकर हुई चर्चा में बताया कि हम स्थानीय व्यापारियों को समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि कंठाल से लेकर गोपाल मंदिर तक किसी प्रकार का सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण करने की योजना बन रही है। अभी तक महापौर, क्षेत्रीय पार्षद और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने हम व्यापारियों को इस विषय में ना तो कोई जानकारी दी है ना ही हम लोगों को चर्चा के लिए बुलाया है । अध्यक्षद्वय ने बताया कि बिना चौड़ीकरण के इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करना व्यवहारिक नही होगा । आम जनता एवं स्थानीय व्यापारियों की सुविधा के लिए मार्ग चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है, मगर उसके लिए क्या मापदंड होंगे?, मुआवजा आदि विषयों पर व्यापारीयों को विश्वास में लेकर चर्चा की जाना आवश्यक है । उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा (नो व्हीकल झोन) स्ट्रीट फॉर पीपल बनाने की बात का विरोध करते हुए कहा कि ऐसा करने से क्षेत्र का व्यवसाय चौपट हो जायेगा । हमारी एसोसियेशन के व्यापारीयों का मत है कि इस क्षेत्र को चौड़ीकरण का लाभ तब ही मिलेगा जब ठेले, रेहड़ी वालो को इस मार्ग में स्थित दुकानों के बाहर खड़े रहकर व्यापार करने की इजाजत नहीं दी जाए एवम् उनके खड़े रहने या सड़क पर व्यापार करने पर सख्ती से रोक लगे । वरना पटनी बाजार, फ्रीगंज आदि क्षेत्रों की तरह इस क्षेत्र में भी स्तिथि जस की तस हो जायेगी ।