संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा प्रदर्शनी के कलाकारों की उत्कृष्ट कलाकृतियों का प्रदर्शन

_मृगनयनी के कलाकारों का जमावड़ा 100 से अधिक प्रदर्शनी_ 

1303

*संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा प्रदर्शनी के कलाकारों की उत्कृष्ट कलाकृतियों का प्रदर्शन* 

रतलाम: मध्यप्रदेश शासन के संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा कला प्रेमियों के लिए आकर्षक सजावट पूर्ण हाथों से बनी प्रदेशभर के सामग्री की प्रदर्शनी का आयोजन 18 नवंबर 04 दिसंबर तक किया जा रहा हैं। जिसमें प्रदेश के सिद्धहस्त कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे,यह बात मेला प्रभारी दिलीप सोनी ने कही।

IMG 20221118 WA0083

संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सिद्धहस्त कलाकारों को बाजार उपलब्ध कराने और उनके उत्पाद कलाप्रेमियों तक पहुंचाने हेतु निगम द्वारा देशभर में प्रतिवर्ष 100 से अधिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता हैं।इसी तारतम्य में रतलाम में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन 18 नवंबर से 04 दिसंबर तक रोटरी हाल अजंता टॉकीज रोड में आयोजन किया जा रहा हैं।

IMG 20221118 WA0084

*क्या कहते हैं मेला प्रभारी* 

रतलाम के कलाप्रेमी लोग दूर-दराज से आने वाले कलाकारों की प्रतिभा को लगातार प्रोत्साहित करते आए हैं।विभिन्न कला में पारंगत यह कलाकार निगम द्वारा उत्पाद के बेहतर प्रदर्शन के अवसर में शामिल होते हैं।इस प्रदर्शनी में महिला शिल्पकार भी अपनी सामग्री लेकर आती हैं।मृगनयनी प्रदेश के हस्त शिल्पकारों एवं बुनकरों को अच्छा बाजार और गुणवत्तापूर्ण सामग्री की उचित कीमत दिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करता हैं।वर्तमान में कलाकारो की कला को देश ही नहीं विदेश में बाजार पर कराने के लिए शासन पूरे प्रदेश में 30 से ज्यादा मृगनयनी एंपोरियम का संचालन सफलतापूर्वक कर रहा हैं,जिनके माध्यम से प्रदेश के कारीगरों की लगन और मेहनत से बनाई कलात्मक सामग्री का विक्रय किया जाता हैं।

IMG 20221118 WA0085

*यह हस्तशिल्प की सामग्री रहेगी* 

रोटरी हॉल अजंता टॉकीज रोड में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से चंदेरी की विश्व प्रसिद्ध चंदेरी साड़ियां,सलवार सूट,धार जिले का बाग प्रिंट सामग्री,भोपाल का फर्नीचर, जरी,जरदोजी वर्क,लेदर की जूतियां,जूट के झूले,बैक कवर, भैरवगढ़ उज्जैन का प्रिंट,महेश्वर की साड़ियां,सूट,नीमच तारापुर का दाबू प्रिंट के साथ-साथ कई कलात्मक हस्तशिल्प सामग्री उपलब्ध होगी।

दिलीप सोनी ने बताया कि प्रदर्शनी नि:शुल्क सुबह 11:00 से रात 9:00 बजे तक खुली रहेगी।