Experimental Stoppage of 8 Trains : चार जोड़ी यात्री ट्रेनों का कई स्‍टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव!

इंदौर से जोधपुर जाने वाली ट्रेन अब जावद रोड स्टेशन पर भी रुकेगी!

479
Experimental Stoppage of 8 Trains

Experimental Stoppage of 8 Trains : चार जोड़ी यात्री ट्रेनों का कई स्‍टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव!

Indore : रेल यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा रही है। वर्तमान में ट्रेनों का यह ठहराव छ: महीने के लिए दिया गया है।

ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
(1) रतलाम-भीलवाड़ा डेमू गाड़ी (संख्या 19345) का 6 अक्टूबर से कचनारा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान (19.35/19.36 बजे) एवं गाड़ी संख्या 19346 भीलवाड़ा-रतलाम डेमू का ट्रेन का कचनारा स्टेशन पर आगमन प्रस्थान (07.50/07.51 बजे) होगा।

(2) जयपुर-भोपाल जयपुर एक्सप्रेस गाड़ी (संख्या 19711) एक्सप्रेस का 7 अक्टूबर से पिपलिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान(02.19/02.20 बजे) एवं गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस का पिपलिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान( 00.17/00.18 बजे) होगा।

(3) मंदसौर-कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस गाड़ी (संख्या 19815) का 6 अक्टूबर से पिपलिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान (11.46/11.47 बजे) तथा (गाड़ी संख्‍या 19816) कोटा-मंदसौर-कोटा एक्‍सप्रेस का 6 अक्‍टूबर से पिपलिया स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान(10.04/10.05 बजे) होगा।

(4) जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस गाड़ी (संख्‍या 19711) का 7 अक्‍टूबर से जावद रोड स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान (01.23/01.24 बजे) एवं (गाड़ी संख्‍या19712) भोपाल-जयपुर एक्‍सप्रेस का जावद रोड स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान (01.28/01.29 बजे) होगा।

(5) इंदौर-जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस गाड़ी (संख्‍या 14801) का 6 अक्‍टूबर से जावद रोड स्‍टेशन परआगमन/प्रस्‍थान (17.27/17.28 बजे) एवं (गाड़ी संख्‍या 14802) इंदौर-जोधपुर एक्‍सप्रेस का 6 अक्‍टूबर से जावद रोड स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान ((09.10/09.11 बजे) होगा।