भोपाल और इंदौर के विशेषज्ञों ने खरगोन में डिजीटल व्यापार की अकाउंटिग, इनकम टैक्स, GST आदि पर दी सलाह

658

भोपाल और इंदौर के विशेषज्ञों ने खरगोन में डिजीटल व्यापार की अकाउंटिग, इनकम टैक्स, GST आदि पर दी सलाह

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

उद्योगों को बढावा देने को लेकर डिजीटल व्यापार की अकाउंटिग, इनकम टैक्स, जीएसटी की समस्या पर इन्दौर, भोपाल से पहुंचे विशेषज्ञों ने दी सलाह, चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री ने एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया आयोजन, उद्योगपतियो को उद्योगों के संवर्धन संचालन सहित हर मुद्दे पर दी गई जानकारी

 

 

 

 

खरगोन:खरगोन में उद्योगाें को बढावा देने को लेकर

चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री ने एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस दौरान उद्योगपतियो को उद्योगों के संवर्धन संचालन सहित हर मुद्दे पर जानकारी दी गई। डिजीटल व्यापार की अकाउंटिग, इनकम टैक्स, जीएसटी की समास्या पर इन्दौर, भोपाल से पहुंचे विशेषज्ञों ने विशेष सलाह दी। नये उद्योग विशेष कर खाध प्रसंस्करण के संवर्धन सहित मिर्च, आलू प्याज,गेहूं मक्का और मसाला फूड लगाने पर उधोगपतियो को जोर दिया गया।

खरगोन चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने बताया कि खरगोन जिले में उधोग की काफी सम्भावना है। नये उद्योगपतियो को उद्योग में आने वाली चुनौतीयो से सामना करने के गुर बताये जा रहे है। ऐसे विशेषज्ञों बुलाये गये जो उधोगपतियो को जानकारीयो के साथ ही प्रोत्साहन भी कर रहे है। पुराने उद्योगों में जो गलती की जा रही थी वो गल्तियों की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिये वकीलो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

इधर उधोग विभाग के प्रबंधक का भी मानना था की चेम्बर्स ऑफ काॅमर्स इंडस्ट्री से अच्छी और सराहनीय पहल की है। उधोगपतियो को अच्छा अनुभव मिलेगा। शासन प्रशासन की ओर से उद्यम क्रांति, प्रधानमंत्री सर्जन कार्यक्रम और 40 से 50 प्रतिशत पूजि अनुदान की जानकारी दी जा रही है। इन्दौर भोपाल से पहुंचे विशेषज्ञों ने रोजगार सर्जन की कारगर जानकारी दी है। मिर्च और कपास सहित फसल से सम्बंधित उधोगो की अपार खरगोन में सम्भावना है। इस अवसर पर चेम्बर्स ऑफ काॅमर्स इंडस्ट्री के सचिव विनोद जैन, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिह चावला, नवनियुक्त खरगोन तहसील अध्यक्ष नितीन मालवीय सहित बडी संख्या में व्यापारी और उधोगपति मौजूद थे।