Exploits of Fake Officer : UPSC देकर भी अफसर नहीं बनी, तो फर्जी IAS, IPS और IFS बनकर दबाव बनाया!

711

Exploits of Fake Officer : UPSC देकर भी अफसर नहीं बनी, तो फर्जी IAS, IPS और IFS बनकर दबाव बनाया!

कई बार अफसरों ने भी दबाव में आकर काम किया, पर RAW का अफसर बनकर धमकाने पर फंसी!

Noida : पुलिस ने एक ऐसी महिला ठग को पकड़ा है जो अधिकारियों पर कभी आईएएस, कभी आईपीएस तो कभी आईएफएस बनकर काम का दबाव डालती रही। कभी तो उसने खुद को रॉ का अधिकारी भी बताया। जोया अख्तर नाम की ये महिला बड़े से बड़े पुलिस अधिकारी को काम के लिए फोन करने से नहीं झिझकती थी। अधिकारियों को भी लगता की मैडम बड़ी अधिकारी हैं, तो काम को क्यों मना करना। कई बार उन्होंने जोया अख्तर का काम भी किया। इससे उसका नाम होता और पहचान बढ़ती।

अब जोया अख्तर पुलिस की गिरफ्त में हैं। मगर, इसके कारनामे ऐसे हैं कि अच्छे से अच्छा ठग भी इसके सामने हल्का पड़ जाए! जोया स्पूफिंग कॉल के जरिए आम लोगों को तो धमकाती ही थी, बड़े से बड़े पुलिस अधिकारियों तक को धमकी दे देती। पिछले दिनों जोया ने नोएडा के थाना सेक्टर-142 के एसएचओ को भी फर्जी कॉल कर एक मामले में दबाव बनाने की कोशिश की। उसने खुद को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताकर मामले में पैरवी करने के लिए दबाव डाला। इसके अलावा, अभिषेक जैन नामक व्यक्ति को फर्जी रॉ और एंटी करप्शन ब्यूरो के नंबर से कॉल करके धमकी दी कि अगर उसने मुकदमे में पैरवी की तो उसे झूठे मामले में फंसाकर जेल भिजवा दिया जाएगा।

जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा और जांच में जोया खान का नाम आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जब जोया को रिमांड पर लिया गया तो कई हैरान कर देने वाले कांड सामने आए।

दुबई के सर्वर के जरिए कॉल करती

गिरफ्तारी के बाद जोया को रिमांड पर लेकर जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जोया खान ने स्पूफिंग कॉल के लिए दुबई के सर्वर का इस्तेमाल किया। स्पूफिंग तकनीक के जरिए कॉलर, कॉलर आईडी बदल देता है, जिससे ऐसा लगता है कि कॉल विश्वसनीय नंबर से आ रही है। इस तकनीक का इस्तेमाल कर जोया ने कई बार पुलिस अधिकारियों और अन्य लोगों को भ्रमित किया। वह मैजिक कॉल ऐप के जरिए पुरुषों की आवाज में भी बात करती थी, जिससे वह और अधिक प्रभावशाली दिख सके।

खुद को आईएएस या आईपीएस बताकर पुलिस एस्कॉर्ट भी मांग चुकी है। लेकिन, अब जोया पुलिस की गिरफ्त में हैं। इसके कारनामे ऐसे कि अच्छे से अच्छा ठग भी इसके सामने पानी पीता नजर आए। जोया अख्तर स्पूफिंग कॉल के जरिए आम लोगों को तो धमकारी थी बल्कि कई बार बड़े से बड़े पुलिस अधिकारियों तक को धमकी दे देती थी।

यह पहली बार नहीं है जब जोया खान ने ऐसा किया हो। वह पहले भी नोयडा, गुरुग्राम और मेरठ में फर्जी अधिकारी बनकर पुलिस एस्कॉर्ट की मांग कर चुकी और काम के लिए धमका चुकी है। तीनों जगहों पर उसका फर्जीवाड़ा सामने आया। पोल खुलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया।

यूपीएससी भी दी, पर पास नहीं हुई

जानकारी के मुताबिक जोया खान ने यूपीएससी की परीक्षा भी दी थी। लेकिन, असफल होने के बाद उसने फर्जी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने और समाज में अपना रुतबा कायम करने का काम शुरू किया। इस मामले में उसने फर्जी कॉल्स का सहारा लेकर खुद को वरिष्ठ अधिकारी बताकर लोगों पर दबाव बनाया। अभी जोया से पूछताछ की जा रही है कि उसने अपने फर्जीवाड़े का इस्तेमाल कहां-कहां और कैसे किया!