‘गदर 2’ का धमाकेदार टीजर रिलीज

1096

गदर: एक प्रेम कथा’ को रिलीज हुए भले ही 22 साल हो चुके हैं, लेकिन आज ये फिल्म लोगों की आंखों में आंसू ला देती है। ‘गदर’ री-रिलीज के बाद सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है।

ऐसे में तारा सिंह और सकीना एक नया सरप्राइज लेकर आ गए हैं। तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी को नई उड़ान ‘गदर 2’ का टीजर दे रहा है। आज यानी सोमवार को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। फिल्म के लीड हीरो- हीरोइन

यानी सनी और अमीशा ने इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। ‘गदर 2’ का टीजर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है।

‘गदर 2’ का टीजर कर देगा इमोशनल
‘गदर 2’ का टीजर एक मिनट नौ सेकेंड का है, जिसे आप एक टक देखते रह जाएंगे। टीजर काफी इमोशनल करने वाला है। शुरुआत में एक महिला की आवाज है, जो कहती है कि दामाद है वो पाकिस्ता का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ वरना इस बार दहेज में लाहौर ले जाएगा। इसके बाद सनी देओल के कई एक्शन सीन देखने मिलते हैं और आखिर में इमोशन करने वाला गाना घर आ जा परदेसी… बजता है।

सनी ने पहले ही दी थी जानकारी
सनी देओल ने एक दिन पहले ही ‘गदर 2′ के टीजर रिलीज होने की जानकारी अपने फैंस से साझा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ’22 साल पहले जिसका नाम था हर हिंदुस्तानी की जुबान पर, वो तारा सिंह आ रहा है लौट कर! अब होगा आपका इंतजार खत्म, लेकर आ रहे हैं #गदर 2 का टीजर हम।’ सनी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही ‘गदर 2’ के टीजर की तरह वायरल हो गया था।

download 11

11 अगस्त को रिलीज होगी ‘गदर 2’
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। सनी अपनी आगामी फिल्म के प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर देश की राजधानी दिल्ली और जयपुर पहुंचे थे। फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह नई फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में आगे की कहानी दिखाई जाएगी। साथ ही सनी और अमीशा की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है।

download 1 9

‘गदर’ फिल्म की कहानी
‘गदर’ की बात करें तो यह फिल्म भारत पाकिस्तान बंटवारे और हिंदुस्तान की आजादी से समय की कहानी है। जिसमें दो अलग-अलग धर्म के पति-पत्नी तारा सिंह और सकीना बंटवारे में जुदा हो जाते हैं। जिसके बाद तारा सिंह अपने बेटे को लेकर पाकिस्तान अपनी पत्नी को लेने जाता है और मोहब्बत की ताकत से पूरे पाकिस्तान को हिला डालता है। फिल्म मेकर्स ने ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले फैंस को ‘गदर’ दिखाकर ये पूरी कहानी दोबारा याद दिला दी है, ताकि वो आगे की कहानी से रिलेट कर सकें।