Express Way : इंदौर से हैदराबाद के बीच 525 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे बनेगा!
New Delhi : केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे मध्यप्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है। गरोठ में बड़ा लॉजिस्टिक पार्क बन रहा है। यहां गाड़ियां पेट्रोल व इलेक्ट्रिक से चलाने की योजना है। साथ ही कोटा-इंदौर (गरोठ से उज्जैन) में 135 किमी के एक्सप्रेस-वे का भी निर्माण चल रहा है।
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के तहत केन्द्र सरकार 1386 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे बना रही है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का 1275 किमी का हिस्सा निर्माणाधीन है, जबकि 93 किमी हिस्से के निर्माण के लिए ठेका दे दिया गया है। सभी परियोजनाओं को 2027-28 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लोकसभा में पिछले दिनों यह जानकारी केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी। वे द्रविड़ मुनेत्र कषगम के सांसद ए गणेश मूर्ति के सवाल का जवाब दे रहे थे। गडकरी ने बताया, देश में एक लाख करोड़ रुपए की लागत से 1386 किमी लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। उन्होंने 9860 किमी के 5 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे एवं 22 गलियारों की जानकारी दी।
गडकरी ने सदन को बताया, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनने से मप्र को बड़ा फायदा होगा। वर्तमान में मप्र की दक्षिण के राज्यों से कनेक्टिविटी कमजोर है। रेलवे लाइन की सुविधा नहीं है। लोगों को सड़क मार्ग से घूमकर जाना होता है। इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे बनने से प्रदेश की कनेक्टिविटी तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से आसान होगी। इससे इन राज्यों के साथ औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी और तटीय इलाकों तक सामान आसानी से पहुंच सकेगा। एक्सपोर्ट बढ़ाने में भी यह फायदेमंद साबित होगा।
दक्षिण से जोड़ेंगे
गडकरी ने बताया कि इंदौर-हैदराबाद के बीच 525 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे बनेगा। इंदौर से खंडवा रोड होते हुए अदलाबाद (महाराष्ट्र) का काम तेज गति से चल रहा है। इसे बाद में हैदराबाद तक बढ़ाकर दक्षिण भारत से जोड़ा जाएगा।