Express Way Project: एक्सप्रेस-वे परियोजना के संबंध में 31 जनवरी को होगी लोक सुनवाई

552

Express Way Project: एक्सप्रेस-वे परियोजना के संबंध में 31 जनवरी को होगी लोक सुनवाई

ग्वालियर: भारतीय सड़क मार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की प्रस्तावित 6 लेन एक्सप्रेस-वे परियोजना में शामिल ग्वालियर जिले के हिस्से की पर्यावरणीय स्वीकृति के संदर्भ में अगले माह 31 जनवरी को लोक सुनवाई की जायेगी।

यह लोक सुनवाई ग्राम पंचायत सुसैरा के ग्राम पंचायत भवन में होगी। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने लोक सुनवाई के लिये अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उनके सहयोग के लिये अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह को अधिकृत किया गया है।