Expressway in MP : एक्सप्रेस-वे के 244.5 किलोमीटर पर सफर की तैयारी!

दिल्ली-मुंबई 8 लेन का लम्बा हिस्सा मध्यप्रदेश के तीन जिलों से गुजरेगा!

2971

Expressway in MP : एक्सप्रेस-वे के 244.5 किलोमीटर पर सफर की तैयारी!

ऋतुराज बुड़ावनवाला की रिपोर्ट

Indore : मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के मध्यप्रदेश वाले 244.5 किलोमीटर लंबे हिस्से पर जल्द ही यातायात शुरू होने वाला है। दिल्ली से मुंबई तक 1380 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे का 244.5 किलोमीटर लंबा हिस्सा मध्य प्रदेश में झाबुआ, रतलाम व मंदसौर जिले से होकर गुजरेगा।

प्रदेश के रतलाम के नजदीक से गुजरने वाली 8 लेन एक्सप्रेस वे की सेवाएं एक महीने में शुरु हो जाएंगी। इससे न केवल सफर आसान होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी लोगों को मिलेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले ये एक्सप्रेस-वे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस पर चार पहिया वाहन चलने की ही अनुमति होगी। मगर इसके संचालन के पहले लोगों ने इस पर बाइक-ट्रैक्टर और भारी वाहन दौड़ाना शुरू कर दिया। इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद लोगों को जहां पर सफर करने में आसानी होगी, वहीं दूसरी तरफ रतलाम, झाबुआ सहित कई जिलों के निवासियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इस एक्सप्रेस-वे पर एक सर्वे टीम लगाकर कई रास्तों को बंद किए जाने का काम शुरू कर दिया है। लोग एक्सप्रेस-वे के अलावा कई ग्रामीण इलाकों के रास्ते से चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, जिस वजह से दुर्घटना भी हो चुकी है ऐसे में अब इस 8 लेन पर सिर्फ टोल से ही वाहन आ जा सके इसकी फाइनल तैयारी की जा रही है।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी के रतलाम अधिकारी वीरेंद्र गुप्ता के मुताबिक, जल्द ही इसके बकाया काम पूरे कर दिए जाएंगे। जो वाल ब्रेक कर दी गई है, उसे भी ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। जून और जुलाई में इसके संचालन शुरू करने की डेट मिलते ही इस पर आवागमन शुरू हो जाएगा।