Extension of Special Train : असारवा-डूंगरपुर ट्रेन चित्तौड़गढ़ तक चलेगी!

कल चित्तौड़गढ़ के सांसद ट्रेन झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे!

677

Extension of Special Train : असारवा-डूंगरपुर ट्रेन चित्तौड़गढ़ तक चलेगी!

Indore : पश्चिम रेल्वे अहमदाबाद मंडल के असारवा स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09543/09544 असारवा-डूंगरपुर-असारवा स्पेशल डेमू ट्रेन का यात्रियों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है। चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी 4 जुलाई को चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे।

गाड़ी संख्या 09543 असारवा-चित्तौड़गढ़ स्पेशल डेमू 4 जुलाई से असारवा से 10.05 बजे चलकर 20.05 बजे चित्तौड़गढ़ पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09544 चित्तौड़गढ़-असारवा स्पेशल डेमू 4 जुलाई से चित्तौड़गढ़ से प्रतिदिन 9.15 बजे चलकर 19.10 बजे असारवा पहुँचेगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।