Extention of Deputation Tenure: MP कैडर में 98 बैच के IPS अधिकारी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 2 साल बढ़ी

553
IPS Reshuffle

Extention of Deputation Tenure: MP कैडर में 98 बैच के IPS अधिकारी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 2 साल बढ़ी

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा में 1998 बैच के MP कैडर के IPS अधिकारी अंशुमन यादव की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 2 साल के लिए बढ़ा दी गई है।

इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि यादव आईजी सीआरपीएफ की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 27 मई 2024 से अगले 2 साल की अवधि के लिए बढ़ा दी गई है।
इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

gjd