Extra Coach Facility : इंदौर-जोधपुर समेत 7 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेगा!

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला!

514

Extra Coach Facility : इंदौर-जोधपुर समेत 7 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेगा!

Indore : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने इंदौर-जोधपुर समेत विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 7 जोड़ी ट्रेनों में अस्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा रही है। यह व्यवस्था यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए की गई है। कुछ ट्रेनों में यह सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
उन 14 ट्रेनों का विवरण जिनमे अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है।
(1) गाड़ी संख्‍या 20473 दिल्‍ली-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 31 जनवरी तक तथा गाड़ी संख्‍या 20474 उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला एक्‍सप्रेस में 1 फरवरी तक तत्‍काल प्रभाव से स्‍लीपर श्रेणी के तीन अतिरिक्‍त कोच लगेंगे।
(2) गाड़ी संख्‍या 20971 उदयपुर सिटी शालीमार एक्‍सप्रेस में 7 जनवरी से 28 जनवरी तक तथा गाड़ी संख्‍या 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 8 जनवरी से 29 जनवरी तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
(3) गाड़ी संख्‍या 12991/12992 उदयपुर सिटी-जयपुर उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 31 जनवरी तक तत्‍काल प्रभाव से दो सामान्‍य श्रेणी एवं एक चेयर कार कोच लगेंगे।
(4) गाड़ी संख्‍या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस में 31 जनवरी तक तथा गाड़ी संख्‍या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्‍सप्रेस में 3 फरवरी तक गाड़ी संख्‍या 12465 इंदौर-जोधपुर एक्‍सप्रेस में 1 फरवरी तक तथा गाड़ी संख्‍या 12466 जोधपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस में 2 फरवरी से सामान्‍य श्रेणी के दो अतिरिक्‍त कोच लगेंगे।
(5) गाड़ी संख्‍या 19608 मदार जंक्‍शन-कोलकाता एक्‍सप्रेस में तत्‍काल प्रभाव से 30 जनवरी तक तथा गाड़ी संख्‍या 19607 कोलकाता-मदान जंक्‍शन एक्‍सप्रेस में 5 जनवरी से 2 फरवरी तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
(6) गाड़ी संख्‍या 19601 उदयपुर सिटी-न्‍यू जलपाईगुड़ी एक्‍सप्रेस में 7 जनवरी से 30 जनवरी तक तथा गाड़ी संख्‍या 19602 न्‍यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 9 जनवरी से 30 जनवरी तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
(7) गाड़ी संख्‍या 19666 उदयपुर सिटी-खजुराहो में तत्‍काल प्रभाव से 31 जनवरी तक तथा गाड़ी संख्‍या 19665 खजुराहा-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 3 जनवरी से 2 फरवरी तक सामान्‍य श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।