Extra Coach Facility : पश्चिम रेलवे की 10 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा!
जानिए, किन ट्रेनों में किस श्रेणी के अतिरिक्त कोच बढ़ाए गए!
Indore : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 10 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कोच बढ़ाए जाने से अतिरिक्त भीड़ की समस्या हल होगी और ज्यादा यात्रियों का परिवहन संभव हो सकेगा। जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई है, वे इस प्रकार हैं।
(1) 31 जनवरी तक दिल्ली-सरायरोहिल्ला से चलने वाली गाड़ी संख्या 20473 दिल्ली-सरायरोहिल्ला-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस तथा 1 फरवरी तक उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20474 उदयपुर सिटी-दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस में सेकंड एसी एवं थर्ड एसी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे।
(2) 31 जनवरी तक गाड़ी संख्या 12991/12992 उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में सेकंड सीटिंग का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
(3) 6 से 27 जनवरी तक मदार जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस तथा 9 से 30 जनवरी तक कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस में सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
(4) 31 जनवरी तक उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस एवं 2 फरवरी तक खजुराहो से चलने वाली गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
(5) 31 जनवरी तक जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर_इंदौर एक्सप्रेस एवं 3 फरवरी तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लगेंगे।
(6) 1 फरवरी तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस एवं 2 फरवरी तक भगत की कोठी से चलने वाली गाड़ी 12466 भगत की कोठी-इंदौर एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लगेंगे।
(7) 31 जनवरी तक जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09721 जयपुर-उदयपुर स्पेशल एवं 1 फरवरी तक गाड़ी संख्या 09722 उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेशल में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
(8) 5 से 26 जनवरी तक चलने वाली गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल तथा 6 से 27 जनवरी तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल में स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
(9) 4 से 25 जनवरी तक चलने वाली गाड़ी संख्या 09653 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल तथा 5 से 26 जनवरी तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 09654 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल में स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
(10) 29 जनवरी तक अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09627 अजमेर-सोलापुर स्पेशल तथा 30 जनवरी तक सोलापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर-अजमेर स्पेशल में स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।