Extra Cotch : महू-कटड़ा स्‍पेशल ट्रेन में 3 अतिरिक्‍त कोच लगेंगे!

जानिए, किस दिन गाड़ी में अतिरिक्त कोच लगेंगे!

194

Extra Cotch : महू-कटड़ा स्‍पेशल ट्रेन में 3 अतिरिक्‍त कोच लगेंगे!

Indore : यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ अम्‍बेडकर नगर (महू) से श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी (09321/09322) में तीन अतिरिक्‍त कोच लगाने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है।

गाड़ी में थर्ड एसी का एक एवं स्‍लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्‍त कोच लगेंगे। यह सुविधा महू से चलने वाली ट्रेन में 3 अगस्‍त तथा श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली में 4 अगस्‍त से उपलब्‍ध होगी। ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन सहित अन्य  जानकारियों के लिए कृपया  www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।