अति. महाधिवक्ता पद से इस्तीफा मंजूरी के बाद पुष्यमित्र के नाम का आज होगा एलान

956

अति. महाधिवक्ता पद से इस्तीफा मंजूरी के बाद पुष्यमित्र के नाम का आज होगा एलान

Indore : इंदौर से भाजपा के महापौर पद के उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव का नाम चुनाव समिति ने अंतिम रूप से तय कर दिया है। लेकिन, अभी अधिकृत रूप से उनके नाम की घोषणा नही की गई। बताया गया कि वे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। यह शासकीय पद है और इस पद से त्यागपत्र और स्वीकृति के बाद ही भाजपा पुष्यमित्र भार्गव को इंदौर से अपना अधिकृत महापौर उम्मीदवार घोषित करेगी।
यह औपचारिकता बुधवार को होगी, इसलिए घोषणा रोक दी गई है। माना जा रहा है कि इसके अलावा भाजपा ग्वालियर और रतलाम के उम्मीदवार तय होने के बाद बाकी बची तीनों सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा बीजेपी आज एक साथ करेगी।