Eye Dination : धर्मस्व नगरी में नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता, श्रीमती कृष्णा चौहान की आंखों से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!  

930

Eye Dination : धर्मस्व नगरी में नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता, श्रीमती कृष्णा चौहान की आंखों से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी! 

Ratlam : शहर के विख्यात साहित्यकार प्रोफेसर रतन चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा चौहान का आकस्मिक निधन होने पर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविन्द काकानी की सक्रियता से परिजनों को श्रीमती चौहान के कार्निया दान करने की प्रेरणा दी।

प्रोफेसर रतन चौहान उनके सुपुत्र जयदीप चौहान (लालू), सुपुत्री डॉक्टर लक्ष्मी चौहान एवं श्रीमती तृप्ति कसेरा द्वारा स्वीकृति देने पर गोविंद काकानी द्वारा गीता भवन न्यास बड़नगर के नेत्रदान प्रभारी डॉ जी एल ददरवाल कुमावत को सूचित किया गया।

सूचना प्राप्त होते ही डॉ ददरवाल अपनी टीम के उमाशंकर मेहता, पंकज मोरवाल, परमानंद राठौर के साथ बडनगर से रतलाम पहुंचे और नेत्रदान सम्पन्न किया नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के भगवान ढलवानी, नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, हेमन्त मूणत मौजूद थे।

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवम नेत्रम परिवार की और से गोविंद काकानी ने शहर के जवाहर नगर शमशान पर उपस्थित साहित्यकार, कवि, समाज बंधु, जन-प्रतिनिधियों तथा क्षेत्रवासियों को नेत्रदान की जानकारी से अवगत कराया। जहां लोगों ने 2 मिनिट का मौन रखकर चौहान परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।