Eye Donation : श्रीमती दौलतबाई जाते-जाते कर गई 2 लोगों के जीवन में उजियारा!

643

Eye Donation : श्रीमती दौलतबाई जाते-जाते कर गई 2 लोगों के जीवन में उजियारा!

 

Ratlam : शहर के डालुमोदी बाजार क्षेत्र निवासी स्वर्गीय जसराज चोपड़ा की धर्मपत्नी, पुखराज, भीमराज, मोहनराज, दिलीप एवं सतीश की भाभी अशोक, अरुण, महेन्द्र की माता एवं आशीष, अक्षय, अक्षत की दादी श्रीमती दौलतबाई का निधन बुधवार सुबह हो गया था। परिजनों की सहमति से दोलतबाई का स्वैछिक नेत्रदान जय कैला माता सामाजिक संस्था के पंडित विजय शर्मा, महेश अग्रवाल की प्रेरणा से परिजनों की सहमति पर मेडिकल कॉलेज डीन श्रीमती अनिता मुथा के निर्देश पर, नेत्र विभाग अध्यक्ष डॉ.रिशेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टेकनिशियन राजवन्त सिंह, हेप्पी पीटर एवं टीम द्वारा नेत्रदान सम्पन्न हुआ।

नेत्रदान के दौरान समाज सेवी महेश अग्रवाल, नरेन्द्र गादिया, गोविन्द काकानी, यशवंत पावेचा, महेन्द्र कोठारी, मितेश चौपड़ा, मेघकुमार लुनिया, मनोहर छाजेड़, श्रीमती आभा शर्मा, रौनक जैन, ठाकुर युवराज सिंह राणावत, ठाकुर विजेन्द्र सिंह राणावत, विजय शर्मा गोकुल डेरी, पुष्कर धाकड़ पल्दुना आदि मौजूद थे।