Eye Donation : स्वर्गीय प्रेमचंद बाफना की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

तीनों सुपुत्रियों ने दी मुखाग्नि!

714

Eye Donation : स्वर्गीय प्रेमचंद बाफना की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा! अप

Ratlam : शहर के सराफा व्यवसायी प्रेमचंद (दलाल) पिता मांगीलाल बाफना का आकस्मिक देहावसान होने पर परिजनों की सहमति पर मेडिकल कॉलेज की टीम के डॉ रिशेन्द्र सिसोदिया नेत्रदान विभाग प्रभारी, विनोद कुशवाह, हैप्पी पीटर ने उनका कार्निया लिया। मौके पर मानव सेवा समिति के गोविन्द काकानी, राजकुमार सुराणा मौजूद थे।

 

बता दें कि प्रेमचंद बाफना के सुपुत्र नहीं होने की वजह से उनकी सुपुत्री श्रीमती चांदनी धर्मपत्नी कुशल कुमार आंचलिया, श्रीमती सोनल आशीष दासोत तथा श्रीमती हीना मितेश कर्णावत ने उनका अंतिम संस्कार करते हुए प्रेमचंद बाफना को मुखाग्नि दी।

 

बाफना की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन, सराफा व्यवसायी, स्वर्णकार समाजजन तथा दलाल बंधु सहित क्षेत्र के रहवासी सम्मिलित हुए।