Eye Donation : कंचन बाई पाटीदार का निधन परिजनों ने नेत्रदान की दी सहमति!

194

Eye Donation : कंचन बाई पाटीदार का निधन परिजनों ने नेत्रदान की दी सहमति!

Ratlam : जीवन मे रहने के दौरान मानव सेवा करना और जीवन से चले जाने के बाद भी सेवा कार्य करने वाले बड़े ही विरले मिलते है ऐसे ही लोगो में ग्राम आलनिया के पाटीदार परिवार ने आदर्श उदाहरण पेश किया। संस्था के सदस्य हेमन्त मुणत ने बताया कि ग्राम आलनिया के स्वर्गीय भागीरथ पाटीदार की धर्मपत्नी श्रीमती कंचन पाटीदार का स्वर्गवास होने पर लक्ष्मी नारायण पाटीदार, समरथ पाटीदार, गोविन्द राम पाटीदार, रजनीश पाटीदार (लुनेरा) सुरेश पाटीदार (सिमलावदा) द्वारा सुपुत्र अमृतलाल पाटीदार, पौत्र श्रीपाल पाटीदार एवम परिजनों को श्रीमती कंचन बाई के नेत्रदान करने हेतु प्रेरीत किया।

परिजनों की सहमति मिलने के बाद नेत्रम संस्था द्वारा मेडिकल कालेज की डीन अनीता मुथा को सूचित किया गया। जिनके निर्देश पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर, राजवंत सिंह, विनोद कुशवाह द्वारा समरथ वसुनिया के सहयोग से नेत्रदान की प्रक्रिया को पूर्ण कर सफल नेत्रदान करवाया।

डॉक्टर के कार्निया लेने के दौरान पाटीदार परिवार के सदस्यों ने कार्निया लेने की प्रक्रिया को देखा, समझा तथा अपनी भ्रांतियों को दुरकर भविष्य में नेत्रदान करवाने में अपने पुर्ण सहयोग के संकल्प को दोहराया। नेत्रदान के लिये समाजसेवी आशीष काबरा अपने वाहन से मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां से टीम को लेकर ग्राम आलनिया पंहुचे और पाटीदार के निवास स्थान पर पंहुचे और नेत्रदान होने के पश्चात पुनः टीम को मेडिकल कालेज छोडकर आएं। नेत्रदान के दौरान शीतल भंसाली, आशीष काबरा मोजूद थे। नेत्रम संस्था ने पाटीदार परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।