

Eye Donation : नेत्रम संस्था के प्रयासों से 12 घंटे में 2 नेत्रदान, मृतक के परिजनों ने समाजहित में नेत्रदान की दी सहमति!
रतलाम : नेत्रम संस्था के सदस्यों की सक्रियता से बीते 12 घंटों में 2 नेत्रदान हुए। पहला नेत्रदान ग्राम भाटीबड़ोदिया निवासी स्वर्गीय राजमल पाटीदार (उमरथाना वाले) के सुपुत्र भरतलाल पाटीदार के देवलोकगमन होने पर समाजसेवी रजनीश पाटीदार (लुनेरा), समाज अध्यक्ष अमृतलाल पटेल, अमृत पाटीदार (सरपंच) ने उनके सुपुत्र सुनील, पवन पाटीदार एवम परिजनों को पिताजी के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी!
इसी तरह दूसरा नेत्रदान शहर की धानमंडी निवासी स्वर्गीय रामप्रसाद राठौड़ के सुपुत्र बसंतीलाल राठौड़ (काका सा) का देवलोकगमन होने पर गोपाल राठोड़ पतरावाला ने उनके सुपुत्र मुकेश, संजय राठौड़ को पिताजी के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी।
नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि दोनों ही मृतकों के परिजनों से नेत्रदान की सहमति मिलते ही संस्था द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास को सूचित किया गया। सूचना प्राप्त होते ही न्यास के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉक्टर जीएल ददरवाल अपनी टीम के साथ बडनगर से पहले भाटीबड़ोदिया पहुंचे फिर रतलाम पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया पुर्ण कर नेत्रदान किया नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की।नेत्रदान के दौरान गोपाल राठौड़ पतरावाला, मीनू माथुर, भगवान ढलवानी, हेमन्त मूणत ने नेत्रदान प्रक्रिया संपन्न करवाकर परिजनों को प्रशस्ति-पत्र भेंट किया! नेत्रम संस्था ने पाटीदार परिवार एवम राठौड़ परिवार का आभार व्यक्त किया।