

Eye Donation : एक घंटे में 2 नेत्रदान अब 4 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!
Ratlam : शहर में बीते 1 घंटे में 2 नेत्रदान हुए जिनका श्रेय नेत्रम संस्था परिवार के सदस्यों को जाता हैं जिनकी सक्रियता से नेत्रदान के ग्राफ में निरंतर इजाफा हो रहा हैं। शनिवार, रविवार की दरमियानी रात दोनों नेत्रदान सम्पन्न हुए। पहला नेत्रदान दीनदयाल नगर निवासी समाजसेवी प्रहलाद मंडोवरा के निधन उपरांत उनके सुपुत्र प्रस्थान, प्रणयांश मंडोवरा एवं परिजनों को समाजसेवी अरुण अग्रवाल, विनोद माहेश्वरी, आशीष लोहिया द्वारा प्रेरणा दी गई तब परिजनों द्वारा अपने प्रियजन की आंखें (दान करने का निर्णय लिया गया।
दुसरा नेत्रदान शहर के शास्त्री नगर निवासी समाजसेवी कैलाश, अजय तिवारी के पिताजी (डायरेक्टर मारुति एकेडमी, मारुति इंटरप्राइजेज, होटल पलाश) तथा सुपोत्र अक्षय, राहुल, आयुष के दादाजी, गुर्जर गौड़ समाज संरक्षक तथा पूर्व अध्यक्ष बद्रीप्रसाद तिवारी का शनिवार को निधन होने पर परिजनों की। स्व-प्रेरणा से मृतक के नेत्रदान करने की सूचना समाजसेवी मृदुल मूणत को सूचित किया गया। नेत्रम संस्था के सदस्य हेमंत मूणत ने बताया कि जैसे ही परिजनों की सहमति प्राप्त हुई संस्था द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास को सूचित किया गया। न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉक्टर जीएल ददरवाल अपनी टीम के सदस्य चंचल पाटीदार, मनीष तलाच के साथ तुरंत रतलाम पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया को विधिवत संपन्न किया।
नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के सदस्य हेमंत मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, शीतल भंसाली, मीनू माथुर, भगवान ढलवानी, शलभ अग्रवाल, गिरधारीलाल वर्धानी, हेमलता मालपानी (मारवाड़ी महिला मंडल), रोहीत मालपानी, हर्ष मालपानी, मोहित मालपानी, राहुल अग्रवाल, हरीश जेठवानी, सतीश जेठवानी आदि मौजूद रहें!
मीडियावाला परिवार की और से विनम्र श्रद्धांजलि, सादर नमन!