Eye Donation : श्रीमती कोमल देवी श्रीश्रीमाल के नेत्रदान से 2 लोगों को मिलेगा नया जीवन!

377

Eye Donation : श्रीमती कोमल देवी श्रीश्रीमाल के नेत्रदान से 2 लोगों को मिलेगा नया जीवन!

Ratlam : सेवा और परोपकार की भावना से मिसाल कायम करते हुए टाटा नगर निवासी स्वर्गीय बसंतीलाल श्रीश्रीमाल की धर्मपत्नी श्रीमती कोमलदेवी श्रीश्रीमाल के निधन के उपरांत उनके नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न किया गया। यह समाज के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण बना जिससे 2 व्यक्तियों को देखने के लिए नई रोशनी प्राप्त होगी। बता दें कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात में श्रीमती कोमल देवी श्रीश्रीमाल के निधन होने पर डॉक्टर कीर्ति शाह ने उनके सुपुत्र राजेन्द्र श्रीश्रीमाल और परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया।

परिजनों से स्वीकृति मिलते ही काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी को नेत्रदान के लिए संपर्क किया। उन्होंने नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत के साथ मिलकर सक्रियता के साथ तुरंत बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचित किया। सूचना मिलते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के मोहनलाल राठौड़ और भावेश तलाच को लेकर बड़नगर से रतलाम पहुंचे और सफलतापूर्वक नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की।

इस अवसर पर नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, सुशील मीनु माथुर, शिवम माथुर मौजूद रहें और पूरे नेत्रदान अभियान में सहयोग दिया। नेत्रम संस्था ने श्रीश्रीमाल परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।