Eye Donation : यश एवम सोमी की आंखों से 2 लोगों को मिलेगी नेत्रज्योति!
Ratlam : नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि रतलाम में 24 घंटों के दौरान 2 नेत्रदान सम्पन्न हुए। पहला नेत्रदान शहर की गौशाला रोड निवासी टेंट व्यवसायी राजेश बोथरा के सुपुत्र यश बोथरा (27 दिव्यांग) का आकस्मिक निधन होने पर समाजसेवी महेन्द्र बोथरा, विजय लुणावत ने मृतक के पिता राजेश बोथरा व परिजनों को नेत्रदान हेतु प्रेरीत किया।
दूसरा नेत्रदान शहर के नीम चौक निवासी व्यवसायी दिलीप चोपड़ा की सुपुत्री कुमारी सोमी (ईशु) (20 वर्ष) के असामयिक निधन होने पर समाजसेवी विजय लुणावत, ओमप्रकाश अग्रवाल, रवि बोथरा द्वारा मृतक के पिता दिलीप चोपड़ा व परिजनों को सुपुत्री के नेत्रदान हेतु प्रेरित किया।
परिजनों की सहमति प्राप्त होने पर दोनों ही नेत्रदान के लिए नेत्रम संस्था के सदस्यों द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास गीता के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचित किया गया। सूचना प्राप्त होते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के परमानंद राठौर, चंचल पाटीदार, मनीष तलाच के साथ तत्काल बडनगर से रतलाम पंहुचे और नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण कर सफलतापूर्वक नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की। दोनों नेत्रदान के समय नवनीत मेहता, भगवान ढालवानी, प्रशान्त व्यास, मीनू माथुर, शीतल भंसाली, ओमप्रकाश अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, गिरधारीलाल वर्धानी, गोपाल पतरावाला, आशीष काबरा, प्रतीक अग्रवाल, विपिन श्रीश्रीमाल, सुरेश पाटीदार, रिजवान खान ने मृतकों के परिजनों को प्रमाण-पत्र अर्पित किया। नेत्रम संस्था ने बोथरा परिवार एवम चोपड़ा परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।