Eye Donation : सुश्रावक सुरेशचंद्र कोचर की आखों से 2 लोगों को मिलेगी नेत्र ज्योति!

नेत्रम संस्था का 183वां नेत्रदान सम्पन्न! 

238

Eye Donation : सुश्रावक सुरेशचंद्र कोचर की आखों से 2 लोगों को मिलेगी नेत्र ज्योति!

Ratlam : उज्जैन संभाग का रतलाम जिला नेत्रदान के लिए ख्याति प्राप्त जिलों में शुमार हैं। इसी कड़ी में शहर में शुक्रवार को सुरेशचंद्र कोचर के निधन के पश्चात इस वर्ष में नेत्रम संस्था और बड़नगर गीता भवन न्यास के माध्यम से 183 नेत्रदान हो गए हैं।

नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि मोहन टॉकीज क्षेत्र में हाटीराम दरवाजा निवासी सुश्रवाक सुरेशचंद्र कोचर के स्वर्गवास होने पर चंदन मादरेचा, मृदुल मूणत, रितेश नागोरी, विजय अग्रवाल ने उनके सुपुत्र राजेश, संजय कोचर एवं परिजनों को नेत्रदान करने की प्रेरणा दी तत्पश्चात परिजनों की सहमति मिलते ही से नेत्रम संस्था द्वारा बड़नगर गीता भवन के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल (कुमावत) को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही डॉक्टर ददरवाल ट्रस्टी उमाशंकर मेहता, न्यास कर्मचारी परमानन्द राठौड़, मनीष माली को साथ लेकर तत्काल बड़नगर से रतलाम पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण कर सफलता पूर्वक नेत्रदान करवाया।

नेत्रदान के दौरान मृतात्मा के परिजनों, समाजजनों, मित्रों ने कार्निया लेने की प्रक्रिया को अपनी आंखों से देखा। जिसमें सिर्फ कार्निया ही निकाला जाता है आंखे नहीं निकाली जाती हैं। उपस्थित लोगों ने अपनी भ्रांतियों को दूर कर भविष्य में नेत्रदान करवाने में अपने पुर्ण सहयोग के संकल्प को दोहराया।

नेत्रदान के दौरान समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल, नवनीत मेहता, शलभ अग्रवाल, गोपाल पतरावाला, मीनु माथुर, शिवम माथुर, दिनेश व्यास, गोपाल सोडानी उपस्थित रहें। नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत, भगवान ढालवानी, प्रशान्त व्यास, शीतल भंसाली, गिरधारीलाल वर्धानी, रजनीश पाटीदार, सुरेश पाटीदार, संजय नेनानी, अजय भंडारी, आशीष काबरा, मंजुला माहेश्वरी ने नेत्रदान करने वाले परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया!